Friday, November 15, 2024
MPNation

टक्कर मारने के बाद कार के ऊपर पलटा ट्रक, 4 की मौत; राजगढ़ से भिंड जा रहा था परिवार

Truck overturns on car after hitting it, 4 killed; The family was going from Rajgarh to Bhind, accident, kalluram news, 4 person dead, guna, rajgarh, bhind, today news, MP updates
ट्रक पलटने के कारण कार पूरी तरह चपटी हो गई।

गुना। कार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसके ऊपर पलट गया। हादसे में कार सवार पति-पत्नी, बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुना में मंगलवार सुबह करीब 7:30 बायपास ढाबे के पास हुआ।

राजगढ़ जिले के सारंगपुर का रहने वाला परिवार भिंड जिले के लहार जा रहा था। यहां मकान का उद्घाटन कार्यक्रम था। परिवार के सदस्य तड़के 4 बजे कार से रवाना हुए थे। गुना बायपास पर एक जेसीबी क्रॉस कर रही थी। इस वजह से ड्राइवर ने कार रोड से नीचे उतारकर खड़ी कर दी। जेसीबी क्रॉस हो जाने के बाद ड्राइवर ने कार को सड़क पर चढ़ाया। इसी दौरान पीछे आ रहा अनियंत्रित ट्रक टकराकर कार पर ही पलट गया।

सूचना पर SP विजय कुमार खत्री भी मौके पर पहुंचे। ट्रक में कागज की रद्दी भरी थी। कमानी टूटने की वजह से ट्रक कार पर पलटा। इसके ड्राइवर और क्लीनर घटनास्थल से भाग गए।

Truck overturns on car after hitting it, 4 killed; The family was going from Rajgarh to Bhind, accident, kalluram news, 4 person dead, guna, rajgarh, bhind, today news, MP updates
ट्रक में कागज की रद्दी भरी हुई थी।

ट्रक ड्राइवर ने हॉर्न तक नहीं बजाया
कार चालक सुमित ने बताया कि जेसीबी क्रॉस होने के बाद कार को वापस रोड पर लेकर आ रहा था, पीछ से स्पीड में ट्रक आया। ट्रक ड्राइवर ने न तो हॉर्न बजाया, न ही ब्रेक लगाए। उसने गलत साइड ट्रक काट दिया। इससे ट्रक टकराते हुए कार पर पलट गया।

मूल रूप से लहार का रहने वाला है परिवार

हादसे में रामप्रकाश (40), पत्नी गीता बाई (35), बेटी रोशनी (15) और जय देवी (45) की मौत हो गई। भाई-बहन सुमित और राखी घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कैंट TI पंकज त्यागी ने बताया कि 2 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बाकी के 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा।

परिवार मूल रूप से लहार के भीकमपुर (जिला भिंड) का रहने वाला है। रामप्रकाश पोस्ट मैट्रिक छात्रावास सारंगपुर (राजगढ़) में चौकीदार थे, इसीलिए परिवार यहां रहता था। वह झमुआ (लहार, भिंड) में बुआ जमुना बाई के यहां मकान के उद्घाटन में जा रहे थे।

जयदेवी के पति हरिदास भी पोस्ट मैट्रिक छात्रावास के अधीक्षक थे। उनकी 2018 में मौत हो गई थी। उनके बेटे सुमित को उनकी जगह अनुकंपा मिलने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *