ट्रैक्टर से टकराकर बेकाबू हुए ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला: गर्भवती समेत 4 की मौत
शाजापुर। शाजापुर में हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यहां बेकाबू ट्रक ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को कुचल दिया। इससे गर्भवती और 12 साल के बच्चे समेत 4 लोग चपेट में आ गए। वहीं, एक अन्य युवक घायल है। मरने वाले सभी एक ही परिवार के हैं। हादसा शुजालपुर-अकोदिया रोड पर शुक्रवार शाम 6.45 बजे हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी प्रेमसिंह शोभाराम के मुताबिक ट्रक शुजालपुर से अकोदिया की तरफ जा रहा था। राणोगंज के पास उष्मा पेट्रोल पंप के पास ओवरलोड भूसा भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली से ट्रक भिड़ गया। इसमें लगे तिरपाल से बंधे हिस्से से टकराकर ट्रक बेकाबू हो गया। ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचल दिया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली भी पलट गई।
एक ही परिवार के थे चारों मृतक
मृतक एक ही परिवार के थे। इनमें लीलाबाई बरोलिया (65), अमन बरोलिया (25), उसकी पत्नी वर्षा (23) और मृतक परिवार का भांजा नैतिक (12) शामिल हैं। सभी खेड़ी नगर के रहने वाले थे। अन्य युवक राहुल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग खेत पर सोयाबीन की फसल की कटाई का काम करने गए थे। शाम को घर जाने के लिए सड़क किनारे वाहन का इंतजार कर रहे थे।
6 महीने पहले अमन और वर्षा की हुई लव मैरिज
अमन उर्फ गोलू की मुलाकात रिश्तेदारी में बांसखेड़ा, जिला राजगढ़ की रहने वाली वर्षा से हुई थी। दोनों ने 23 अप्रैल 2023 को लिव इन रिलेशनशिप में रहने का अनुबंध किया था। वर्षा को 7 महीने का गर्भ था।