RTO अफसर को ट्रक ड्राइवर ने चप्पल से पीटा, बोला- उड़नदस्ता स्टाफ पर वसूली का आरोप लगाया, सड़क पर जाम लगाया

Truck driver beats RTO officer with slippers In Mandla
मंडला। मंडला में ट्रक ड्राइवर और आरटीओ अफसर के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। ड्राइवर ने अफसर की चप्पल से पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद एक युवक ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। आरटीओ कॉन्स्टेबल ने उसे पकड़कर मोबाइल छीनने की भी कोशिश की। ट्रक ड्राइवर ने आरटीओ अफसर पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है।
घटना रविवार को नेशनल हाईवे 30 पर छत्तीसगढ़ सीमा से सटे मोतीनाला-पाण्डुतला के बीच जोगी मंडी घाट की है। इसका वीडियो सोमवार देर रात सामने आया।
Truck driver beats RTO officer with slippers In Mandla
वीडियो में बहस करते दिख रहे अफसर और ड्राइवर
वीडियो में दिख रहा है कि ड्राइवर और आरटीओ अफसर सड़क पर बहस कर रहे हैं। ड्राइवर अवैध वसूली का आरोप लगाता सुनाई दे रहा है। इसी बीच प्रभारी उसे खींचकर अपनी गाड़ी के पास ले जाते हैं। गाड़ी में रखा डंडा निकालकर ड्राइवर को मारते हैं। इतने में ट्रक ड्राइवर अपनी चप्पल हाथ में लेकर आरटीओ अधिकारी पर मारने लगता है।

ट्रक आड़ा लगाकर जाम लगाया
यह देख वहां से गुजर रहे वाहन रुक गए। लोग बीच-बचाव करने आए। दूसरे ट्रक ड्राइवर भी स्टाफ से बहस करने लगे। इस बीच, ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी सड़क के बीच आड़ा लगा दी। इस वजह से जाम लग गया। किसी ने पुलिस को फोन लगा दिया।
ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी के कागजात पुलिस को दिखाए। आरटीओ के दूसरे कर्मचारियों ने उसे ट्रक हटाने के लिए समझाइश दी। कार्रवाई के आश्वासन पर ड्राइवर ने ट्रक हटा लिया। हालांकि, नेशनल हाईवे 30 पर करीब तीन घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।
Truck driver beats RTO officer with slippers In Mandla

एक किलोमीटर तक लगी कतार में 500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहन फंसे रहे।
थाना प्रभारी हेमंत बावरिया ने बताया कि सूचना पर पहुंची। समझाइश देकर दोनों पक्षों में समझौता कराया। किसी भी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
Truck driver beats RTO officer with slippers In Mandla
