छिंदवाड़ा में खड़े वाहन से टकराया ट्रक पलटा, चाचा-भतीजे की मौत
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के घाट परासिया में खड़े वाहन से ट्रक टकरा कर पलट गया। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। हादसा बुधवार रात हुआ। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शाहिद (36) पिता अकरम अली छुटका गांव का रहने वाला है। वह ट्रक ड्राइवर था। उसका भतीजा अरसद (18) पिता आसिर अली ट्रक पर साथ में चलता है। बुधवार- गुरुवार की दरमियानी रात दोनाें ट्रक लेकर सिवनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान घाट परासिया के पास बीच सड़क पर खड़े वाहन से ट्रक टकरा गया। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।