Saturday, September 13, 2025
MPPolitics

चौरई विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला, निर्दलीय बिगाड़ सकते हैं भाजपा-कांग्रेस का गणित

छिंदवाड़ा (राजेश दीक्षित)। छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहेगा। यहां निर्दलीय प्रत्याशी बंटी पटेल भाजपा-कांग्रेस दोनों का गणित बिगाड़ सकते हैं। नाम वापसी आखिरी दिन उम्मीद थी कि बंटी पटेल नाम वापस लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में दोनाें पार्टियों की मुश्किल बढ़ना तय है।

राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें, तो बंटी के खेमे में दोनों दलों के लोग है। छिंदवाड़ा में नामांकन रैली निकालकर बंटी अपना दम दिखा चुके हैं। उनके साथ लोधी, रघुवंशी, ठाकुर समाज समेत अन्य समाज की लंबी फेहरिस्त है। इधर, भाजपा से लोधी समाज के लखन वर्मा को पहली बार टिकट मिला है। अभी तक यहां पंडित रमेश दुबे को दबदबा था। ऐसे में भाजपा उम्मीदवार को लोधी समाज और भाजपा के परंपरागत वोटों से उम्मीदें हैं।

इसी तरह, चौरई के सुजीत रघुवंशी की छवि साफ-सुथरी है। उन्हें भी रघुवंशी समाज और कांग्रेस के परंपरागत वोट उनके साथ है। ऐसे में वे वोट कटवा भी साबित हो सकते हैं। बंटी पटेल भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं।

कांग्रेस ने मनाया था, लेकिन नहीं माने

कांग्रेस के किसान युवा नेता नीरज बंटी पटेल के नामांकन दाखिल करने के बाद कांग्रेस उन्हें मनाने में कसर नहीं छोड़ी। नामांकन के एक दिन पहले भी प्रदेश हाईकमान ने उन्हें मनाने के कोशिश की। उन्हें फोन पर मनाने की कोशिश की गई। इसके बाद भी बंटी पटेल नहीं माने।

कांग्रेस ने किया निष्कासित 

इधर, नीरज बंटी पटेल के निर्दलीय उम्मीदवार पर मुहर लगते ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया है। इसी तरह, कांग्रेस के सीताराम डेहरिया और विनय भारती को पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। अब बंटी पटेल निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।

इधर, सीताराम और विनय के आने से भाजपा को मतबूती मिल सकती है। हालांकि गोंडवाना पार्टी नुकसान पहुंचा सकती है।  परासिया में तुर्के निर्दलीय उम्मीदरवार इधर चौरई के बाद परासिया में भी भाजपा से नाराज चल रहे तुकाराम तुर्के भी भाजपा के लिए मुसीबत बन सकते हैं।  वह भाजपा छोड़ निर्दलीय खड़े हो गए हैं।

7 विधानसभा सीटों पर 78 प्रत्याशी 

जिले की सात विधान सभा से 78 प्रत्याशी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। इसमें चौरई से 13, छिंदवाड़ा से 11, जुन्नारदेव से 10, पांढुर्णा से 8, सौंसर से 15, परासिया से 12 और अमरवाड़ा से 10 उम्मीदवार मैदान में हैं।

अमरवाड़ा को छोड़कर भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है। अमरवाड़ा में गोंडवाना पार्टी ने त्रिकोणीय मुकाबला कर दिया है। हालांकि इस बार गोंडवाना पार्टी को निर्दलीय लड़ना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *