जबलपुर में डीजल चोरी के शक में ट्रांसपोर्टर ने ड्राइवर को पाइप से पीटा, कपड़े भी फाड़े
जबलपुर। जबलपुर में ट्रांसपोर्टर ने डीजल चोरी के शक में हाइवा के ड्राइवर को प्लास्टिक के पाइप से जमकर पीटा। उसने ड्राइवर के कपड़े भी फाड़ दिए। साथी से भी पिटवाया।
घटना 6 मई की है। ड्राइवर ने बुधवार को थाने में शिकायत की। इसका वीडियो भी बुधवार को ही सामने आया। पुलिस ने ट्रांसपोर्टर और दोनों साथियों को गिरफ्तार किया है।
जबलपुर का रहने वाला ट्रांसपोर्टर वसीम खान का हाइवा पिछले एक साल से जितेंद्र राजपूत चला रहा था। वसीम को शक था कि जितेंद्र डीजल चुराकर बेचता है। बताया जा रहा है कि सोमवार को वसीम ने जितेंद्र को पैसे देने के बहाने बुलाया। इसके बाद साथियों के साथ प्लास्टिक के पाइप से जमकर मारपीट कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने वसीम, आसिफ खान और अकरम खान को गिरफ्तार कर लिया है।
वीडियाे में क्या
53 सेकंड का वीडियो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। शुरुआत में वसीम ड्राइवर को पीटते हुए कहता है, ‘तुझे एक हजार रुपए चाहिए…। साथी आसिफ कहता है, ‘इसके कपड़े फाड़ो, फिर पीटो…।’ दोनों जितेंद्र के कपड़े फाड़ देते हैं। वसीम उसे थप्पड़ मारता है, आसिफ पाइप से पीटने लगता है। आसिफ कहता दिख रहा है, ‘सुनो, कोई ड्राइवर मिल गया, दारू पीया और डीजल चुराते, ऐसे ही मारेंगे।’