Friday, December 13, 2024
MPNation

गुना में पेड़ से टकराकर ट्रेनी विमान क्रैश, पायलट घायल, तकनीकी खराबी आने से हादसा

Trainee plane crashes after hitting a tree in Guna, pilot injured, accident due to technical fault, Guna Plane Crash, Kalluram News, Neemuch, Sagar, Today Updates, Mp News, Accident
विमान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

गुना। नीमच से सागर जा रहा ट्रेनी विमान गुना में क्रैश हो गया। हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे उस वक्त हुआ, जब विमान तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था। इसी दौरान पेड़ से टकराकर विमान झाड़ियों में गिर गया। हादसे में ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गईं।

ट्रेनी विमान ने सुबह करीब 11:30 बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी। शाम 4 बजे से आसपास गुना में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा ने गुना एरोड्रम पर विमान को उतारने की परमिशन मांगी। गुना हेलिपैड के रनवे पर उतरते समय विमान क्रैश हो गया।

इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। सीआईडी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।

Trainee plane crashes after hitting a tree in Guna, pilot injured, accident due to technical fault, Guna Plane Crash, Kalluram News, Neemuch, Sagar, Today Updates, Mp News, Accident
हादसे के बाद विमान के सभी पार्ट्स अलग हो गए।

घायल ट्रेनी पायलट को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई चंचल मिश्रा ने बताया कि नीमच से ट्रेनी विमान सागर जा रहा था। विमान में कुछ खराबी आ गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रेनी पायलट घायल हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *