गुना में पेड़ से टकराकर ट्रेनी विमान क्रैश, पायलट घायल, तकनीकी खराबी आने से हादसा
गुना। नीमच से सागर जा रहा ट्रेनी विमान गुना में क्रैश हो गया। हादसा बुधवार शाम करीब 4 बजे उस वक्त हुआ, जब विमान तकनीकी खराबी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कर रहा था। इसी दौरान पेड़ से टकराकर विमान झाड़ियों में गिर गया। हादसे में ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा घायल हो गईं।
ट्रेनी विमान ने सुबह करीब 11:30 बजे नीमच से सागर के लिए उड़ान भरी थी। शाम 4 बजे से आसपास गुना में तकनीकी खराबी आ गई। इस पर ट्रेनी पायलट नैंसी मिश्रा ने गुना एरोड्रम पर विमान को उतारने की परमिशन मांगी। गुना हेलिपैड के रनवे पर उतरते समय विमान क्रैश हो गया।
इलाके को चारों तरफ से सील कर दिया गया है। सीआईडी की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना किया।
घायल ट्रेनी पायलट को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई चंचल मिश्रा ने बताया कि नीमच से ट्रेनी विमान सागर जा रहा था। विमान में कुछ खराबी आ गई थी। इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी, इसी दौरान हादसा हो गया। ट्रेनी पायलट घायल हुई है।