उदयपुर से इंदौर आ रही ट्रेनी पायलट से फ्लाइट में छेड़छाड़, एनआरआई महिला ने की शिकायत
इंदौर। उदयपुर से इंदौर आ रही ट्रेनी पायलट महिला ने इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7438 में छेड़छाड़ की शिकायत की है। महिला अमेरिका में पायलट की ट्रेनिंग ले रही थी। उनके साथ पति भी फ्लाइट में थे। महिला के मुताबिक उनके पास की सीट पर बैठे शख्स ने उन्हें बैड टच किया। जब उन्होंने क्रू मेंबर से शिकायत की, तो उन्होंने आरोपी की सीट बदलवा दी। बाद में महिला ने सिक्योरिटी को भी यह घटना बताई, लेकिन सख्त एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद एरोड्रम थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
एरोड्रम टीआई राजेश साहू का कहना है कि मनोरमागंज क्षेत्र की रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके साथ फ्लाइट में छेड़छाड़ की गई है। महिला एनआरआई है। अमेरिका में पायलट बनने की ट्रेनिंग ले रही हैं। गुरुवार रात वह इंडिगो की फ्लाइट से उदयपुर से इंदौर आ रही थीं, तभी पास बैठे व्यक्ति ने उनके साथ अश्लील हरकत की।
सीआईएसएफ स्टाफ ने भी नहीं सुनी
महिला ने जब इसकी शिकायत फ्लाइट स्टाफ से की तो उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। पति और महिला के नाराजगी जताने पर क्रू मेंबर ने कहा, गलती से हाथ लगा होगा तो पीड़िता ने हंगामा कर दिया। सीआईएसएफ स्टाफ ने भी शिकायत को अनसुना कर दिया।