Tuesday, December 10, 2024
MPCRIMENation

साइकिल से गिरते ही दो बच्चों पर चढ़ा ट्रैक्टर-ट्रॉली, एक की हालत गंभीर

Tractor-trolley runs over two children as they fall from bicycle, condition of one critical, burhanpur, accident, kalluram news, today updates, MP news
पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है। इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली बच्चाें को कुचलते दिख रही है।

बुरहानपुर। बुरहानपुर में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल सवार दो बच्चों को रौंद दिया। पहले दोनों अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गए। इतने में पीछे से आ रहा गन्ने से भरा ट्रैक्टर उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। एक बच्चे के ऊपर से ट्रैक्टर का पहिया भी गुजर गया। हादसे में दोनों बच्चे घायल हो गए। इनमें एक की हालत गंभीर है। 

घटना इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर राजपुरा के पास गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे हुआ। लोहार मंडी के रहने वाले शेख शोएब (10) और अरबाज पिता मेहबूब साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने साइकिल को टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर पड़े। घायल दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शोएब की हालत गंभीर है।

Tractor-trolley runs over two children as they fall from bicycle, condition of one critical, burhanpur, accident, kalluram news, today updates, MP news
ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को भी चपेट में ले लिया।

सीसीटीवी में रिकॉर्ड पूरी घटना

घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है। इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली बच्चों को रौंदती नजर आ रही है। हादसे के बाद यहां भीड़ जमा हो गई। ट्रैक्टर ने बाइक को भी टक्कर मार दी।

परिजन बोले- पीछे से टक्कर मारी

घायल की दादी हसीना बी ने बताया कि ट्रैक्टर वाले ने पीछे से टक्कर मार दी। अरबाज को सिर, जबकि दूसरे को ज्यादा चोट आई है। उसे निजी अस्पताल में ले जाया गया। घायल अरबाज ने बताया कि दोस्त के साथ घर लोहार मंडी जा रहा था, तभी पीछे से वाहन ने टक्कर मार दी। सिर पर चोट आई। शाम करीब 7.30 बजे पुलिस ने बच्चे और परिजन के बयान दर्ज किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *