Friday, November 15, 2024
MPNationPolitics

राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज तीसरा दिन, शिवपुरी, राघौगढ़ और ब्यावरा में सभा लेंगे, किसानों से संवाद

Today is the third day of Rahul's Bharat Jodo Nyaya Yatra, will hold meetings in Shivpuri, Raghogarh and Biaora, will interact with farmers, Rahul Gandhi, Third day Bharat Jodo Nyaya Yatra, Kalluram News

भोपाल। राहुल गांधी की भारत जोड़ाे न्याय यात्रा का सोमवार को मध्यप्रदेश में तीसरा दिन है। यात्रा सुबह 9:15 बजे शिवपुरी रोड स्थित बाबू क्वार्टर से शुरू होगी। इस दिन वे शिवपुरी के माधव चौराहा, राघौगढ़ के न्यू बस स्टैंड और ब्यावरा के पीपल चौराहे पर सभा को संबोधित करेंगे। राघौगढ़ में जेपी सीमेंट यूनिवर्सिटी के पास लंच होगा। वहीं, ब्यावरा के भाटखेड़ी में किसानाें से संवाद करेंगे।

कांग्रेस प्रवक्ता अजीत भदौरिया ने बताया कि राहुल गांधी सुबह स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली से 8:10 बजे ग्वालियर आएंगे। 8:30 बजे हेलिकॉप्टर से शिवपुरी के लिए रवाना होंगे। ग्वालियर बायपास होते हुए शीतल चंद्र जैन की कोठी “बाबू क्वार्टर” पहुचेंगे। यहां से 9 :15 बजे खुली जीप में सवार होकर रोड शो करेंगे। माधव चौक पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। यहां से गुरुद्वारा होते हुए झांसी तिराहा पहुंचकर रोड शो खत्म होगा। इसके बाद हेलिकॉप्टर से राहुल गुना के लिए उड़ान भरेंगे।

राघौगढ़ में सभा और लंच ब्रेक

तय शेड्यूल के मुताबिक सुबह 10:45 बजे राहुल शिवपुरी से गुना हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। सुबह 11 बजे गुना में हनुमान चौराहा से यात्रा फिर शुरू होगी। डेढ़ किलोमीटर चलने के बाद यात्रा स्टॉप होगी। यहां से राघौगढ़ के साडा कॉलोनी चौराहा पहुंचेगी। दोपहर 12:30 बजे राहुल गांधी न्यू बस स्टैंड पर सभा करेंगे। राघौगढ़ में मॉर्निंग ब्रेक होगा। जेपी यूनिवर्सिटी के पास लंच होगा।

यहां से दोपहर 2:30 बजे यात्रा बीनागंज के लिए रवाना होगा। 3 बजे यात्रा बीनागंज से चलेगी। 4:15 बजे ब्यावरा के पीपल चौराहे पर पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। शाम 5:15 बजे भाटखेड़ी में किसानों से संवाद करेंगे। भाटखेड़ी में पेट्रोल पंप के पास नाइट स्टे रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *