Wednesday, December 11, 2024
MPPoliticsUtility

उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आज दूसरा दिन, धार्मिक, फिल्म टूरिज्म और फार्मा मेडिकल डिवाइसेज की चुनौतियां

Today is the second day of Regional Industry Conclave in Ujjain, challenges of religious, film tourism and pharma medical devices, Ujjain regional Conclave, Dr. Mohan Yadav, Kalluram News, Ujjain
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कॉन्क्लेव की शुरुआत की।

उज्जैन। उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आज यानी शनिवार को दूसरा दिन है। सुबह 10:30 से 12:30 तक मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बिजनेसमैन से वन-टू-वन चर्चा करेंगे। धार्मिक, फिल्म टूरिज्म और फार्मा मेडिकल डिवाइसेस के अवसर और चुनौतियों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी वर्चुअली जुड़ेंगे।

इससे पहले, शुक्रवार को सीएम डॉ. यादव ने कहा कि कॉन्क्लेव के पहले ही दिन एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आया है।

अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडाणी ने मध्यप्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपए के निवेश की बात कही। वे बोले, ‘5000 करोड़ की लागत से उज्जैन, इंदौर और भोपाल को मिलाकर महाकाल एक्सप्रेस बनाएंगे।’

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन और कन्या पूजन कर शुभारंभ किया। लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ रुपए की राशि भी जारी की।

26 हजार से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार: CM

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा- बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में आज एक नया इतिहास बन रहा है। मंच पर बड़े-बड़े उद्योग ग्रुप के मालिक विराजित हैं, जो प्रदेश में 12,170 करोड़ रुपए का निवेश कर 283 इकाईयों की स्थापना करेंगे। इससे प्रदेश में 26 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

Today is the second day of Regional Industry Conclave in Ujjain, challenges of religious, film tourism and pharma medical devices, Ujjain regional Conclave, Dr. Mohan Yadav, Kalluram News, Ujjain
अडाणी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव विनोद अडाणी ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। वे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने उज्जैन आए।

आज के कार्यक्रम की रूपरेखा

  • दोपहर 1 बजे से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम विभाग के सचिव पी. नरहरि का ‘द फ्यूचर रेडी स्टेट अ वे फारवर्ड पर संबोधन होगा।
  • दोपहर बाद उद्योगपतियों के संबोधन का सत्र होगा।
  •  दोपहर 1.10 से 1.20 बजे तक मुख्यमंत्री डॉ. यादव संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 1.30 से 1.45 बजे तक कैबिनेट मंत्री पीयूष गोयल वर्चुअली संबोधित करेंगे।
  • दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तक प्रेस से चर्चा होगी। हालांकि सीएम मोहन यादव का शनिवार दोपहर में धार में कार्यक्रम है, जिसके चलते वे करीब 2 बजे धार के लिए रवाना हो जाएंगे।

283 इकाइयों को भूमि आवंटन-पत्र सौंपे

शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 283 इकाइयों को 508 हेक्टेयर भूमि के लिए आवंटन-पत्र प्रदान किए। इन इकाइयों द्वारा 12 हजार 170 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर 20 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया जा सकेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने औद्योगिक इकाइयों के पदाधिकारियों को प्रतीक स्वरूप भूमि आवंटन-पत्र प्रदान किए।

लोकार्पण और भूमि-पूजन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 10 हजार 64 करोड़ रुपए लागत की 61 इकाइयों का सिंगल क्लिक से भूमि पूजन और लोकार्पण किया। ये इकाइयां प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित की गई हैं। साथ ही, नई इकाइयां भी प्रारंभ हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने विक्रम उद्योगपुरी जिला उज्जैन में भी नई इकाइयों का लोकार्पण किया।

मौसम बिगड़ने से पंडाल गिरे, तीन घायल

अदाणी इंटरप्राइजेज के निदेशक प्रणव विनोद अडानी ने उज्जैन में भगवान महाकाल के दर्शन किए। वे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने उज्जैन आए हैं।
तेज आंधी आने के कारण ग्राउंड में पंडाल गिर गया।

शुक्रवार शाम अचानक तेज आंधी और हल्की बारिश के बाद दशहरा मैदान में लगे व्यापार मेले में अफरा-तफरी मच गई। कई दुकानों समेत गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। आंधी से रीजनल कॉन्क्लेव का मेन गेट भी गिर गया था। एक दुकान में आग लग गई, तो वहीं व्यापर मेले के स्टॉल को नुकसान पहुंचने की वजह से तीन लोग घायल हो गए। मेले में घायल हुआ युवक आशिक बेग कार शोरूम में काम कर रहा था। एक कार शोरूम के शीशे भी टूट गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *