छिंदवाड़ा में कुएं में मिला बाघिन का शव, 2 महीने से था मूवमेंट
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में बफर जोन से लगे ग्राम सिंगोड़ी में खेत में स्थित कुएं में बाघिन का शव मिला है। ये कुआं शिशुपाल रघुवंशी के खेत में है। इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग का टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मशक्कत के बाद बाघिन के शव को बाहर निकाला। उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि पिछले दो महीने से क्षेत्र में बाघ का मूवमेंट था। चार दिन पहले ही बाघ ने एक बछड़े का शिकार किया था। बावजूद वन विभाग बाघ की लोकेशन ट्रैस नहीं हो पाई। इस बात की जांच जारी है कि बाघिन कुएं में कैसे गिरी।
दो दिन पुराना लग रहा शव
वन विभाग के अफसरों के मुताबिक बाघ का शब्द दो दिन पुराना लग रहा है। आशंका है कि यह बाधिन का शावक दो दिन पहले क्षेत्र में आया था। शिकार के चलते भागते-भागते कुएं में जा गिरा।