छिंदवाड़ा सिल्लेवानी घाटी में दिखा बाघ, राहगीरों ने कैमरे में किया कैद
छिंदवाड़ा। सावधान! यदि आप नागपुर मार्ग पर रात के समय गुजर रहे हैं, तो सावधान हो जाइए। दरअसल, सौसर वन परिक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में करीब एक महीने से वन प्राणियों का मूवमेंट है। इन क्षेत्रों में बाघ व तेंदुए विचरण करते देखा जा सकता है। वहीं, जंगल से सटे कुछ ग्रामो में इनके द्वारा पालतू पशुओं का शिकार भी किया गया है।
मामला नागपुर हाइवे से लगे दक्षिण वन मंडल क्षेत्र के सिल्लेवानी रेंज का है। यहां देर रात राहगीरों ने सड़क किनारे बाघ देखा। कुछ समय तक वाहनों की कतार भी लग गयी थी।
राहगीर रविंद करौंदे निवासी ब्राह्मण पिपला ने बताया कि में रेमंड कंपनी में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत हूं। में रेमंड फैक्ट्री के मैनेजर को छिंदवाड़ा से वापिस लोग लौट रहे थे।
इस दौरान सिल्लेवानी घाटी ग्राम आमला में सड़क किनारे झाड़ियों में बाघ नजर आया। मेरे वाहन के पीछे खड़े वाहन भी अचानक खड़े हो गए। वाहनों की रोशनी को देखकर बाघ फिर जंगल की ओर चल गया। इस दौरान बाघ की कुछ तस्वीरों को मोबाइल में ले लिया गया था।
रेंजर बोले जानकारी नहीं
मामले में सिल्लेवानी रेंज के वन परिक्षेत्र अधिकारी आर.के. श्रीवास से चर्चा की गई, तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नही है। न ही सूचना मिली है। टीम भेजकर मामले को दिखवाता हूं।
डीएफओ लक्ष्मीकांत वासनिक से भी फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।