Sunday, July 27, 2025
MP

गर्मी से राहत पाते नदी किनारे टाइगर फैमिली स्पॉट, 30 जून को STR के कोर जोन के गेट बंद होंगे 

Tiger Family Spot on the banks of river getting relief from heat, gates of core zone of STR will be closed on 30th June, Kalluram News, Today Updates, STR, Tiger Family
टाइगर फैमिली नदी किनारे स्पॉट हुई।

नर्मदापुरम। प्रदेश में उमस भरी गर्मी से सभी लोग बेहाल हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में मछली बाघिन और उसके तीन शावक गर्मी से राहत पाते नदी किनारे नजर आए हैं। टाइगर फैमिली चूरना रेंज स्थित पारछा पानी नाले किनारे स्पॉट हुई है।

नाले के पास बैठे तीनों शावकों के रोमांचक नजारे को सोमवार को मुंबई, पुणे के साथ ही अन्य स्थानों से आए पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया है।

Tiger Family Spot on the banks of river getting relief from heat

एसटीआर के एसडीओ विनोद वर्मा ने बताया कि छुट्टियों के चलते पर्यटक चूरना परिक्षेत्र में जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। कुछ दिन और पर्यटक टाइगर्स के साथ अन्य वन प्राणियों के दीदार पर्यटक कर सकेंगे। 30 जून को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट पर्यटकों के लिए बंद कर दिए जाएंगे।

1 अक्टूबर से खुलेगा कोर जोन 

30 जून से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर जोन के गेट पर्यटकों के लिए बंद हो जाएंगे। 1 अक्टूबर से दोबारा गेट खुलेंगे। इस बीच, तीन महीने केवल बफर जोन में घूम पाएंगे।

Tiger Family Spot on the banks of river getting relief from heat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *