इंदौर में तीन युवकों को पीटा, फिर कार में लगाई आग, बाइक टकराने की बात पर हुआ झगड़ा
इंदौर। इंदौर के महू के मानपुर थाना क्षेत्र में मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को बाइक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। वहीं, पीछे से आ रहे बाइक सवारों के रिश्तेदारों ने कार में बैठे तीन युवकों की पिटाई कर दी। इसके बाद कार में आग लगा दी।
जानकारी के मुताबिक महू जिले में कोदरिया के रहने वाले अंकित चौधरी (40), मनीष वैध (35) और अंकित (10) मानपुर में पूजा कर घर लौट रहे थे। शाम करीब 7 बजे वे जानापाव कुटी के पास पहुंचे ही थे, तभी हादसा हो गया। सूचना पर एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने, डीएसपी दिलीप चौधरी और मानपुर थाने की पुलिस समेत महू और मानपुर की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचीं। तीनों घायलों को महू सिविल अस्पताल लाया गया। जहां से अंकित और मनीष को इंदौर रेफर किया गया है।
कार महाराष्ट्र के मालेगांव की
कार में आग लगने के बाद फोरलेन पर जाम लग गया। एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार मालेगांव, महाराष्ट्र की बताई जा रही है। ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला है कि कार आगे चल रही थी। पीछे से आ रही बाइक उससे टकरा गई थी। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।