आपसी विवाद में लाठी से पीट-पीटकर बाप-बेटे समेत तीन की हत्या, जादू-टोने के शक में दो गुट भिडे़

पन्ना। पन्ना में बाप-बेटे समेत तीन लोगों की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हालात को काबू करने करने के लिए चार थानों की पुलिस तैनात करनी पड़ी। बताया जाता है कि जादू-टोने के शक में आदिवासी समाज के दो गुट भिड़ गए। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Three people including a father and son were killed by beating them with sticks
मामला जिला मुख्यालय से 110 किमी दूर सिमरिया थाना क्षेत्र के कढ़ना गांव में गुरुवार देर रात का है। पन्ना एएसपी आरती सिंह ने बताया कि हमले अर्जुन सिंह (60) गोविंद सिंह (30), धूप सिंह की हत्या हुई है। अर्जुन और गोविंद बाप-बेटे थे। धूप सिंह इनका साथी था।
शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, पवई एसडीओपी सौरभ रत्नाकर भी पहुंच गए। एक आरोपी तिलक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी ज्ञान सिंह फरार है।
Three people including a father and son were killed by beating them with sticks
चार थानों को पुलिस बल तैनात
हालात बिगड़ते देख कढ़ना गांव में अमानगंज, सिमरिया, रैपुरा और पवई थाना के प्रभारी भी तैनात कर दिए गए। करीब 100 जवान मौके पर मौजूद रहे। आईजी प्रमोद वर्मा ने बताया कि दो लोगों की हत्या हुई है। मामले में जांच में लिया है। दो लोगों के नाम सामने आए हैं।
जादू-टोने के शक में हत्या की आशंका
कढ़ना में जादू-टोना की वजह से विवाद होने की चर्चा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक अर्जुन सिंह तांत्रिक था, जो गांव सहित आसपास के गांवों में झाड़-फूंक करता रहता था। उसे अर्जुन पंडा के नाम से जाना जाता था। झाड़-फूंक में उसका बेटा गोविंद सिंह और साथी धूप सिंह का साथ रहता था।
Three people including a father and son were killed by beating them with sticks