Sunday, July 27, 2025
MPCRIMENation

भोपाल-जयपुर समेत देश के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में लिखा- बिल्डिंग में लगाई एक्सप्लोसिव डिवाइस

Threat to bomb 12 airports of the country including Bhopal-Jaipur, wrote in the email - Explosive device installed in the building, Kalluram News, Today Updates, Bhopal Airport, Crime

भोपाल। भोपाल-जयपुर समेत देशभर के 12 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। रविवार दोपहर 3 बजे CISF के ऑफिशियल ई-मेल पर ईमेल मिला। इसमें एयरपोर्ट बिल्डिंग में बम प्लांट किए जाने की बात कही गई है। मैसेज भेजने वाले ने ग्रुप का नाम कोर्ट बताया है।

धमकी भरे ईमेल मिलने में भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के साथ ही दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, लखनऊ, पटना, अगरतला, गुवाहाटी, जम्मू, औरंगाबाद, बागडोगरा और कालीकट एयरपोर्ट्स शामिल हैं।

पूर्व मंत्री कमल पटेल और कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर केस

धमकी- कुछ घंटों में होगा ब्लास्ट
ईमेल में लिखा है कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग में एक्सप्लोसिव डिवाइस लगा दी है। कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को आप धमकी मत समझिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी।

सुरक्षाकर्मियों ने की सर्चिंग
धमकी मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ, पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। जांच में फिलहाल कुछ नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि ईमेल दोपहर 3.03 बजे आया है।
शिकायत पर भोपाल की गांधीनगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 507 और वायुयान अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Ujjain में पत्नी ने 6 लाख रुपए में दी थी व्यापारी की हत्या की सुपारी

13 दिन पहले भी मिली थी धमकी

इससे पहले, 29 अप्रैल को भी भोपाल एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल मिला था। इसके बाद राजाभोज विमानतल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी विशाल कुमार शर्मा ने गांधी नगर थाने में शिकायत की। 29 अप्रैल को सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर विमान पत्तन निदेशक के आधिकारिक ईमेल पर मेल आया। इसमें भोपाल समेत देश के अन्य विमान तल और एयरक्राप्ट पर बम से हमला होने की बात कही गई। धमकी के बाद CISF ने एयरपोर्ट पर सर्चिंग की थी। करीब 2 घंटे चली इस जांच के दौरान कोई सस्पेक्टेड चीज नहीं मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *