Tuesday, December 10, 2024
CRIMEMP

जबलपुर में एक साथ पांच दुकानों में चोरी, छत की टीनशेड काटकर अंदर घुसे थे बदमाश  

Theft in five shops by cutting roofing sheets in Jabalpur, Jabalpur, Kalluram News, Thefet, Crime
बदमाश दुकान में टीनशेड को काटकर अंदर घुसे थे।

जबलपुर। जबलपुर में छत की चादर काटकर एक साथ पांच दुकानों पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। घटना हनुमानताल थाना में भान तलैया क्षेत्र की है। सूचना पर पहुंची पुलिस और व्यापारियों के  झड़प की स्थिति बन गई। इसके बाद व्यापारी थाने जा पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक हनुमान ताल थाना अंतर्गत भान तलैया क्षेत्र में बने मथुरा सेठ मार्केट की पांच दुकानों में 6 व 7 मार्च की दरमियानी रात चोरी हो गई। बताया जा रहा है कि दुकानों के ऊपर टीन की चादर लगी थी। इसे मटर की मदद से काट कर बदमाश अंदर घुसे थे। 

डेंटल क्लिनिक के संचालक डॉक्टर सौरभ खरे ने बताया कि मथुरा सेठ मार्केट में उनकी क्लीनिक है। सुबह के समय चोरी की सूचना मिली। मौके पर पहुंच कर देखा तो छत की सीलिंग टूटी मिली। अंदर जाकर देखा तो ड्राॅज में रखे 20 हजार रुपए और लाइट्स गायब थे। डॉक्टर खरे ने बताया कि क्लीनिक से लगी करीब पांच दुकानें हैं, जिनमें मेडिकल शॉप, किराना दुकान इत्यादि शामिल है। सभी दुकानों में एक ही पैटर्न पर चोरी की गई है। 

व्यापारियों ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस को सूचना दी। काफी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची। व्यापारियों ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई न करते हुए उल्टा उनको ही गालियां देना शुरू कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *