Friday, November 15, 2024
MPNation

युवक ने पपी को पटका, पैरों से कुचलकर मार डाला: सिंधिया ने कहा- शिवराज जी, यह भयावह; CM बोले- सख्त कार्रवाई होगी

गुना। गुना में एक युवक ने कुत्ते के बच्चे को जमीन पर पटक दिया। इसके बाद उसे पैरों से कुचलकर मार डाला। घटना 9 दिसंबर की है। इसका वीडियो रविवार को सामने आया है। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को सोशल X पर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए लिखा, ‘यह भयावह और परेशान करने वाला है।’ जवाब में CM ने लिखा, ‘सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिम्मेदार को परिणाम भुगतने होंगे।’

‎‎‎‎‎दरअसल, ‎शनिवार को गुना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसमें एक शख्स कुत्ते के ‎‎बच्चे को जमीन पर पटकते और फिर ‎उसे पैरों से कुचलते दिख रहा है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया ग्रुप्स पर लोगों ने नाराजग जताई।

‎लोगों ने कहा- बेजुबान ‎‎जानवर के साथ इस तरह क्रूरता ‎करने वाले पर सख्त‎ कार्रवाई होना चाहिए। रविवार को पुलिस ने गुना स्थित राधापुर कॉलोनी निवासी आरोपी मृत्युंजय जादौन को गिरफ्तार कर लिया।

The young man threw the puppy, crushed it to death with his feet: Scindia said - Shivraj ji, this is horrifying; CM said- strict action will be taken, guna, kalluram news, puppy murder, shivraj singh chouhan
आरोपी दुकान के बाहर बैठकर कुछ खा रहा था। उसके पास दो पपी आए। इनमें से एक (लेफ्ट) को उसने जमीन पर दे मारा। बाद में पैर से कुचलकर मार दिया।

आरोपी की मानसिक स्थिति खराब

घटना जिस जगह‎ हुई, वहां लगे CCTV में ‎पूरा घटनाक्रम रिकॉर्ड हो गया। इसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति ‎दुकान के आगे बैठा है। इतने में कुत्ते के दो बच्चे वहां आते हैं। ‎उनमें से एक उस शख्स के पास‎ पहुंच जाता है। ‎अचानक वह शख्स उस बच्चे को‎ उठाकर पूरी ताकत से जमीन पर दे ‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎‎मारता है। यही नहीं, वह शख्स उस बच्चे को पैरों से‎ कुचल भी देता है।

कॉलोनी के लोगों ने‎ बताया कि यह हरकत करने वाले ‎व्यक्ति की मानसिक स्थिति खराब है। लोगों का कहना है कि ‎ऐसे व्यक्ति को इस तरह खुला‎ रखना और ज्यादा खतरनाक है। उसे सेफ कस्टडी में रखा जाना चाहिए।

शिवराज ने लिखा- घटना से परेशान 

सिंधिया ने X पर लिखा, ‘यह भयावह और परेशान करने वाला है। इसमें संदेह नहीं कि इस बर्बरता के लिए उस व्यक्ति को दंडित किया जाना चाहिए। शिवराज जी, कृपया देखें।’

CM शिवराज ने जवाब देते हुए लिखा, ‘भयावह घटना से बेहद परेशान हूं। न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएगी। हम बर्बरता के ऐसे कृत्यों की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं और जिम्मेदार व्यक्ति को परिणाम भुगतने होंगे।’

आरोपी की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री ने X पर एक और पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘पशु क्रूरता की घटना हृदय विदारक है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। बर्बरता के ऐसे सभी कृत्य अक्षम्‍य हैं। इस अपराध के लिए आरोपी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *