ट्रैफिक सिपाही को सरेराह मारे चांटे, दांत से काटा और बुलेट पर पटका; ग्वालियर में युवकों को ओवरस्पीड से रोका तो टूट पड़े

ग्वालियर। ग्वालियर में तीन लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों बीच सड़क पर जमकर पीटा। सिपाही को चांटे मारे, दांत से काटा और बुलेट पर पटक दिया। गर्म साइलेंसर के कारण सिपाही का पैर भी जल गया। घटना अचलेश्वर मंदिर के पास की है।
सोमवार रात पुलिसकर्मी अचलेश्वर मंदिर पर व्यवस्था बनाने पहुंचे थे। तीनों आरोपी तेज रफ्तार में बुलेट से निकल रहे थे। ओवरस्पीड में होने पर पुलिस जवान ने उन्हें रोका, तो आरोपी पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े। हमलावरों में 2 आरोपी हिस्ट्रीशीटर हैं। पुलिस ने उनका बाउंडओवर भी कराया था।
लोगों ने एक हमलावर को पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि दूसरे को बाद में पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा। हमले में घायल पुलिसकर्मी अनूप दीक्षित का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें बुलेट के साइलेंसर पर पटक दिया, इससे पैर जल गया।
तीनों ओवरटेक कर कार से टकराए, फिर मारपीट करने लगे
ट्रैफिक जवान अनूप ने बताया कि अचलेश्वर तिराहे पर ड्यूटी कर रहा था। वहां ट्रैफिक जाम हो रहा था। एक बिना नंबर की बुलेट बाइक पर 3 लड़के स्पीड में आए। वे ओवरटेक कर घुसने लगे। उन्हें रोककर समझाया कि ऐसे ओवरटेक मत करो, वरना जाम लग जाएगा। लाइन में चलो। इसी बीच वे आगे एक कार से टकराकर गिर पड़े। गिरते ही बुलेट के पीछे बैठे लड़के ने, जो अपना नाम भानु बता रहा था, मेरी कॉलर पकड़ ली। बाइक चालक ने मारपीट शुरू कर दी। भानु ने हाथ में काटा। बुलेट पर गिरा दिया। साइलेंसर से पेंट ओर जांघ जल गई। तीनों नशे में थे।

बदमाशों पर 20 से ज्यादा केस
तीनों बदमाशों पर 20 से ज्यादा केस दर्ज हैं। भानु जाटव निवासी ललितपुर कॉलोनी पर मारपीट, धमकाने जैसे 9 केस और सोनू यादव उर्फ कौशलेंद्र निवासी सिकंदर कंपू पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। फरार बदमाश रौनक बाथम निवासी गड्ढा वाला मोहल्ला, कंपू पर हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमला, लूट और एक्सटॉर्शन के मामलों में 10 केस हैं।
हवालात में भी बेखौफ थे बदमाश
आरोपी आदतन अपराधी हैं। घटना के समय तीनों नशे में धुत थे। जब पुलिस उन्हें थाने ले गई, तो भी वे डरे नहीं थे। बेखौफ होकर कहने लगे, पुलिसवाले ने हमें गिराया क्यों था। सीएसपी अशोक जादौन का कहना है कि तीसरा अभी फरार है। तीनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी है। पुलिस इन पर कार्रवाई कर रही है।