Wednesday, December 11, 2024
MPNation

सब इंस्पेक्टर ने TI को चेंबर में घुसकर गोली मारी, आरोपी बर्खास्त; लाइन में ट्रांसफर से था नाराज

रीवा। रीवा में सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी को थाने में उनके चेंबर में घुसकर गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल टीआई को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोली टीआई के बाएं कंधे में लगी है। यहां भोपाल-जबलपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने सर्जरी कर गोली निकाल दी। फिलहाल टीआई की हालत खतरे से बाहर है। घटना के बाद एसआई को चेंबर में ही बंद कर दिया गया। करीब 6 घंटे बाद उसे निकाला गया। एडीजी ने आरोपी एसआई को बर्खास्त कर दिया है।

घटना रीवा के सिविल लाइन थाने की है। थाने में एसआई बीआर सिंह और थाना प्रभारी हितेंद्रनाथ शर्मा हैं। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे थाने में स्टाफ मौजूद था। इसी दौरान एसआई बीआर सिंह थाने पहुंचे। उस समय टीआई हितेंद्र शर्मा चेंबर में फाइलें देख रहे थे। बीआर सिंह ने चेंबर में जाकर खुद को लाइन हाजिर करने का कारण पूछा। टीआई ने एसपी से कारण पूछने की बात कही। इसके बाद एसआई ने सर्विस रिवॉल्वर से फायर कर दिया।

अचानक फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। यहां देखा कि एसआई बीआर सिंह के हाथ में रिवॉल्वर थी। हितेंद्रनाथ शर्मा लहूलुहान पड़े थे। घायल टीआई को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। वहीं, एसआई को चेंबर में ही बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी। आरोपी को रात करीब 9 बजे कस्टडी में लिया गया।

The sub-inspector shot TI after entering the chamber in rewa, the accused was dismissed; was angry with the transfer in line, rewa news, MP news, crime news
घटना के बाद थाने में सभी अफसर पहुंच गए।

हार्ट के ऊपर बाएं कंधे में लगी गोली

टीआई हितेंद्र नाथ के हार्ट के ऊपर बाएं कंधे में गोली लगी है। इधर, दोपहर में अस्पताल में भर्ती टीआई को ब्लड डोनेट करने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। डीआईजी मिथिलेश शुक्ला भी उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे। टीआई को देखने बीजेपी विधायक राजेंद्र शुक्ल भी अस्पताल पहुंचे।

आरोपी एसआई से दो पिस्टल जब्त 

एसपी के मुताबिक घटनाक्रम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घायल टीआई की जान बचाना प्राथमिकता है। आरोपी एसआई बीआर सिंह के पास पिस्टल थी, इसलिए समझाइश में वक्त लगा। उनसे दो पिस्टल मिली हैं।

घटना के बाद आईजी, डीआईजी और एसपी मौके पर पहुंच गए। टीआई के चेंबर में बंद आरोपी एसआई से बात कर उसे बाहर निकालने की कोशिश की। चूंकि आरोपी के पास पिस्टल थी। थाना परिसर के बाहर की लाइट्स भी बंद करा दी गई थी।

एएसपी अनिल सोनकर, एसडीओपी समरजीत सिंह और एक रिटायर टीआई एपी सिंह को आरोपी एसआई से बातचीत करने भेजा गया था।

7 दिन पहले ही एसआई हुए थे लाइन अटैच

एसआई बीआर सिंह वर्तमान में सिविल लाइन थाने में टीआई शर्मा के अधीनस्‍थ थे। सात दिन पहले ही उन्हें पुलिस लाइन अटैच किया गया था। उनके खिलाफ विभागीय जांचें चल रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *