Saturday, July 26, 2025
MPCRIME

सिर झुका कर चलता रहा बीज निगम का अफसर, कहा था- जॉब के बदले एक रात देनी पड़ेगी

The Seed Corporation officer kept walking with his head bowed, had said - you will have to give one night in return for the job, gwalior, bhopal. The Seed Corporation officer case, kalluram news
आरोपी ग्वालियर में सिर झुकाकर चलता रहा।

ग्वालियर। ग्वालियर में छात्राओं से एक रात बिताने की डिमांड करने वाला बीज निगम का अफसर संजीव कुमार तंतुवाय सिर झुकाकर चलता रहा। मंगलवार को उसे भोपाल से गिरफ्तार कर ग्वालियर लाया गया।

बीज विकास निगम के इंटरव्यू पैनल में शामिल भोपाल का प्रोडक्शन असिस्टेंट संजीव कुमार तंतुवाय ने 3 छात्राओं को मैसेज किए थे। इसमें लिखा- जॉब चाहिए, तो एक रात देनी पड़ेगी।

पुलिस का कहना है कि ये हरकत इसने अकेले की या इसके पीछे कोई गिरोह है, इसकी जांच की जाएगी। पता लगाया जाएगा कि ऐसी हरकत आरोपी ने पहली बार की है या आदतन है। उसने रुपए की डिमांड भी की थी। यह भी पता लगाया जाएगा कि उसने यह सब बड़े अफसर के कहने पर तो नहीं कर रहा था।

शिकायत के बाद आरोपी को बर्खास्त कर दिया गया है। उसे मध्यप्रदेश बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने नोटिस भी दिया है।

मोबाइल जब्त, आरोपी ने जुर्म कबूला
छात्रा की 8 जनवरी को शिकायत पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने आरोपी संजीव कुमार पर मामला दर्ज कर मोबाइल जब्त कर लिया है। आरोपी ने क्राइम ब्रांच के सामने अपनी गलती कबूल कर ली है।
ग्वालियर के डीएसपी क्राइम शियाज केएम ने बताया कि बीज विकास निगम में संविदा भर्ती के लिए 3 जनवरी को कृषि विश्वविद्यालय में इंटरव्यू रखे गए थे। इसमें पीड़ित छात्रा सहित कई प्रतिभागी इंटरव्यू देने आए थे। इंटरव्यू पैनल में भोपाल से आया आरोपी संजीव कुमार भी शामिल था।

इंटरव्यू के कुछ घंटे बाद छात्रा को आरोपी ने कॉल किया और बात करने के बाद फोन कट कर दिया। फिर वॉट्सएप से मैसेज कर यह गंदी डिमांड उसके सामने रखी। शिकायतकर्ता ने क्राइम ब्रांच को बताया कि आरोपी ने ठीक ऐसे ही मैसेज उसकी दो बैचमेट को भी भेजे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *