बदमाश ने मंदिर में चोरी की, नींद आई तो गादी बिछाकर गर्भगृह में सो गया; सुबह श्रद्धालुओं ने हाथ-पैर बांधकर पीटा

शाजापुर। शाजापुर में एक बदमाश मंदिर में चोरी करने घुसा। यहां से सामान चुराया। इस दौरान उसे नींद आ गई, तो मंदिर के गर्भगृह में ही गादी बिछाकर सो गया। सुबह श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंचे, तो वह सोता मिला। इसके बाद लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर पिटाई की और पुलिस काे सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
मामला लालबाई-फूलबाई माता मंदिर का है। मंदिर के पुजारी मनोज राठौर ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। मंदिर में कीमती सामान भी तलाशा, लेकिन ज्यादा कुछ मिला नहीं। बाकी चोर तो भाग निकले, लेकिन एक को इतनी नींद आई कि वह माता रानी के पास रखी गादी डालकर मंदिर में ही सो गया। कोतवाली पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी की है।
The scoundrel committed theft in the temple

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है बदमाश
पूछताछ में पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी का रहने वाला है। वह अपने दो-तीन साथियों के साथ चोरी करने आया था। बाकी साथी चले गए, जबकि वह यहीं पर सो गया।
The scoundrel committed theft in the temple