Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

बदमाश ने मंदिर में चोरी की, नींद आई तो गादी बिछाकर गर्भगृह में सो गया; सुबह श्रद्धालुओं ने हाथ-पैर बांधकर पीटा 

The scoundrel committed theft in the temple, when he fell asleep he laid down a mattress and slept in the sanctum sanctorum; In the morning the devotees tied their hands and feet and beat them, Shajapur, Kalluram News, Today Updates, MP News, Crime
चोरी करने आया युवक मंदिर में ही सो गया।

शाजापुर। शाजापुर में एक बदमाश मंदिर में चोरी करने घुसा। यहां से सामान चुराया। इस दौरान उसे नींद आ गई, तो मंदिर के गर्भगृह में ही गादी बिछाकर सो गया। सुबह श्रद्धालु दर्शन करने मंदिर पहुंचे, तो वह सोता मिला। इसके बाद लोगों ने उसके हाथ-पैर बांधकर पिटाई की और पुलिस काे सौंप दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मामला लालबाई-फूलबाई माता मंदिर का है। मंदिर के पुजारी मनोज राठौर ने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे थे। मंदिर में कीमती सामान भी तलाशा, लेकिन ज्यादा कुछ मिला नहीं। बाकी चोर तो भाग निकले, लेकिन एक को इतनी नींद आई कि वह माता रानी के पास रखी गादी डालकर मंदिर में ही सो गया। कोतवाली पुलिस को इस संबंध में शिकायत भी की है।

The scoundrel committed theft in the temple

The scoundrel committed theft in the temple, when he fell asleep he laid down a mattress and slept in the sanctum sanctorum; In the morning the devotees tied their hands and feet and beat them, Shajapur, Kalluram News, Today Updates, MP News, Crime
सुबह पहुंचे श्रद्धालुओं ने बदमाश को बाल पकड़कर बाहर निकाला।

पश्चिम बंगाल का रहने वाला है बदमाश

पूछताछ में पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी का रहने वाला है। वह अपने दो-तीन साथियों के साथ चोरी करने आया था। बाकी साथी चले गए, जबकि वह यहीं पर सो गया।

The scoundrel committed theft in the temple

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *