हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागकर पत्नी को चाकू मारा, खुद पर भी हमला; बोला- मार डालूंगा, खुद भी मर जाऊंगा

जबलपुर। जबलपुर में हत्या के आरोपी ने पुलिस कस्टडी से भागकर पत्नी काे चाकू मार दिया। इसके बाद खुद को भी घायल कर लिया। पत्नी को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
9 अप्रैल को हड्डी गोदाम क्षेत्र में इमरान ने पहले तो बड़ी साली गुंजा की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पत्नी को भी चाकू मार दिया था। हनुमानताल थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। करीब तीन दिन पहले तबीयत बिगड़ने पर इमरान को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। शुक्रवार दोपहर आरोपी यहां बाथरूम से भागकर ससुराल पहुंच गया। यहां पत्नी पर हमला कर दिया।
हड्डी गोदाम के रहने वाले हारुन ने बताया, दोपहर में इमरान चाकू लेकर दौड़ते हुए आया। सीधे नाजिया के घर पर जा घुसा। उस समय नाजिया और बच्चे घर पर थे। नाजिया ने दरवाजा बंद किया। मुझे फोन करबुलाया। मैं कुछ लोगों को लेकर पहुंचा। हमने इमरान से चाकू छोड़ने के लिए कहा। जैसे ही, नाजिया ने दरवाजा खोला, तो इमरान ने नाजिया के हाथ पर चाकू मार दिया। कुछ लोग बचाने आए, तो उन पर भी हमला करने को दौड़ा। भीड़ को देखकर इमरान ने कमरे में खुद को बंद कर लिया। अंदर से वह चिल्ला रहा था कि मैं पत्नी को भी मार डालूंगा, खुद भी मर जांऊगा।
एएसपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि इमरान कैसे मेडिकल कॉलेज से भागकर ससुराल तक पहुंच गया, इसकी जांच की जा रही है। ड्यूटी के दौरान जिसने भी लापरवाही की है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुलताई में कुछ बैंक, कुछ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिना पार्किंग के संचालित हो रहे हैं, तथा कुछ लोगों ने पार्किंग के लिए जगह बहुत कम दी है। जो वाहन पार्किंग के लिए पर्याप्त नहीं है। इससे ग्राहको को वाहन खड़े करने में बहुत परेशानी होती है। आखिर बिना पार्किंग के बैंक कैसे संचालित हो रहे हैं। ये तो नियमों का उल्लघंन हो रहा है। सड़क किनारे वाहन खड़े करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। कई बार दुर्घटना तक हो जाती है। सरकारी जमीन पर वाहन खड़े हो रहे हैं ।जबकि जिस भवन मे बैंक संचालित होती है उसकी स्वयं की पार्किंग होना जरूरी है। मुलताई में संचालित सभी बैंकों की पार्किंग व्यवस्था की जांच होना चाहिए।
कुछ बेसमेंट बिना अनुमति के बने हैं। कुछ व्यावसायिक भवनों के नक्शे बिना पार्किंग दिए पास हुए हैं। कुछ लोगों ने सरकारी जमीन पर पक्का अतिक्रमण कर लिया है। जांच होना चाहिए।
रवि खवसे, मुलताई (मध्यप्रदेश)