Tuesday, December 16, 2025
MPCRIMENation

बदमाशों ने युवक से तलवे चटवाए, थप्पड़ मारे और बाल खींचे; चाकू की नोक पर धमकाया 

The miscreants made the youth lick their feet, slapped him
आरोपी ने युवक से तलवे चटवाए।

सीधी। सीधी के एक युवक से पैर के तलवे चटवाने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक बदमाश उसे चाकू की नोक पर धमकाते और चेहरे पर थप्पड़ मारकर बाल भी खींचते दिख रहा है। इसके बाद युवक लापता हो गया।

बुधवार को दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो गुजरात के सूरत में बनाए गए हैं। परिजन का आरोप है कि ‘भोला भाई’ नाम के व्यक्ति ने उसे चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट भी की।

सुबह करीब 11 बजे परिवार बहरी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजेश पांडेय को आवेदन देकर बेटे को खोजने की गुहार लगाई।

नकझर खुर्द गांव का रहने वाले 26 वर्षीय युवक गुजरात के सूरत में मजदूरी करने गया था। पहला वीडियो 4 नवंबर की रात उसके वॉट्सऐप और फेसबुक स्टेटस पर अपलोड हुआ। परिजन का कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद से उसका मोबाइल फोन बंद है।

The miscreants made the youth lick their feet and slapped

The miscreants made the youth lick their feet and slapped
आरोपी ने युवक को थप्पड़ भी मारे।

युवक से गाली-गलौज और मारपीट

पहले वीडियो में युवक बार-बार कह रहा है, “भोला भाई मुझे माफ कर दो… अब मैं कभी सूरत नहीं आऊंगा!”। सामने मौजूद युवक उसे धमकी देते हुए सुनाई दे रहा है कि यदि उसकी बात नहीं मानी गई, तो उसे चाकू से मार दिया जाएगा। उसके हाथ में चाकू भी नजर आ रहा है। वीडियो में आरोपी उसके चेहरे पर थप्पड़ मारते और उसके बाल खींचते दिख रहा है।

दूसरे वीडियो में युवक बैठा दिख रहा है। आरोपी उससे अपने पैर के तलवे चाटने को कहता है। युवक उसके कहने पर जीभ से तलवे चाटता है। आरोपी गाली-गलौज भी करता है।

The miscreants made the youth lick their feet and slapped

पिता ने जताई अनहोनी की आशंका

युवक के पिता ने बताया कि उनका बेटा सूरत की कंपनी में कार्यरत था। परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य है। मां नेत्रहीन हैं। पिता ने कहा कि वीडियो देखने के बाद से बहुत चिंतित हैं। उसका नंबर नहीं मिल रहा है और न ही जानकारी मिल पा रही है। अनहोनी की आशंका सता रही है।

थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि शिकायत और वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। संबंधित वीडियो दूसरे राज्य (गुजरात) का प्रतीत होता है, इसलिए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

The miscreants made the youth lick their feet and slapped

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *