Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

बदमाश ने दिनदहाड़े व्यापारी को चाकू मारा, बचने के लिए कारोबारी ने आंख में मिर्च झोंकी फिर पुलिस को सौंपा

The miscreant stabbed the businessman in broad daylight, to save himself the businessman threw chilli in his eyes and then handed him over to the police, Jabalpur, Kalluram News, Attack, Crime
व्यापारियों ने आरोपी की आंख में मिर्च झोंक दी।

जबलपुर। जबलपुर में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने चाट व्यापारी को चाकू मार दिया। बचने के लिए व्यापारी ने भी बदमाश की आंखों में मिर्च झोंक दी। घायल हालत में दाेनों भाई बदमाशों से लड़ते रहे। एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना सदर चौपाटी में 2 मार्च की है। मंगलवार को इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी का नाम मारियो है। वह आदतन अपराधी है।

कैंट थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पहले बात किया और फिर चाकू से हमला किया

मयंक गुप्ता ने बताया कि 2 मार्च की दोपहर करीब ढाई बजे राकेश गुप्ता और मयंक दोनों दुकान पर थे। यहां ग्राहकों की भीड़ लगी थी। इसी दौरान क्षेत्र का बदमाश मारियो अपने साथी के साथ आया। कुछ देर बाद अचानक मारियो ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू राकेश गुप्ता की कमर में लगा। आरोपी दूसरा वार करने वाला था, तभी मयंक ने हमलावर का हाथ पकड़ लिया। इस पर आरोपी ने मयंक पर भी हमला कर दिया। इसके बाद वह भागने लगा। घायल हालत में राकेश ने आरोपी का हाथ पकड़ लिया। बचने के लिए मयंक ने दुकान में रखा लाल मिर्च पाउडर आरोपी की आंखों में फेंक दिया। इसके बाद मारियो ने चाकू छोड़ दिया।

The miscreant stabbed the businessman in broad daylight, to save himself the businessman threw chilli in his eyes and then handed him over to the police, Jabalpur, Kalluram News, Attack, Crime
घायल होने के बाद भी व्यापारियों ने आरोपी को पकड़ लिया।

एक ने आरोपी को पकड़ा, दूसरे ने पुलिस बुलाई

घायल अवस्था में भी राकेश आरोपी को पकड़े हुए थे, जबकि मयंक ने कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि घटना के चार दिन पहले मारियो ने दुकान में आकर पैसे मांगे थे, इसकी शिकायत थाने में की गई थी। इसी का बदला लेने के लिए हमला किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *