अफसरों पर गोली चलाने वाले का मकान तोड़ा, सुबह 5 बजे पहुंची टीम; तहसीलदार-पटवारी पर किया था हमला
इंदौर। इंदौर में तहसीलदार-पटवारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी का घर पुलिस ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया। रविवार सुबह 5 बजे टीम ने पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी।
कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि आरोपी सुरेश पटेल व अन्य के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है। ऐसी घटना कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
The house of the person who shot at the officers was demolished
इधर, एक नायब तहसीलदार ने रिटायरमेंट (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति) की मांग कर दी है। हालांकि वे मेडिकल ग्राउंड पर पहले ही वीआरएस ((वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम) के लिए आवेदन देने की बात कर रहे हैं,। फिलहाल इसे मौजूदा घटनाक्रम से जोड़ कर देखा जा रहा है।
गोली कांड से जोड़कर देख रहे वीआरएस आवेदन
प्रदेश सरकार तक भी गोली कांड की जानकारी पहुंच गई है। इस बीच, मल्हारगंज क्षेत्र के नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा ने वीआरएस के लिए आवेदन दे दिया है। इसे घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। क्योंकि तहसीलदार शैवाल सिंह और टीम के साथ नायब तहसीलदार जितेंद्र वर्मा भी कब्जा हटाने पहुंचे थे। उनके साथ पटवारी प्रदीप चौहान और मयंक चतुर्वेदी भी थे।
The house of the person who shot at the officers was demolished
एफआईआर में जितेंद्र वर्मा की मौजूदगी का भी जिक्र है। वीडियो में वे जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि वे हार्ट पेशेंट हैं। उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता। डॉक्टरों की सलाह पर वीआरएस मांगा है।
लगतार सामने आ रहे हमले के मामले
अवैध निर्माण हटाने के दौरान टीम पर हमले के मामले लगातार सामने आ रहा है। अब टीम में लाइसेंसी हथियार की अनुमति की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुछ साल पहले तहसीलदार-पटवारी को लाइसेंस देने की घोषणा की थी। इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
The house of the person who shot at the officers was demolished