Sunday, July 27, 2025
MPNation

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में पहुंचे राज्यपाल, मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री; अमित शाह का कार्यक्रम रद्द

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए मंगलवार को देशभर से हस्तियां पहुंचीं। गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम रद्द हो गया। इसके अलावा, अन्य पांच राज्यों के मुख्यमंत्री भी शादी में शरीक हुए। मुख्य कार्यक्रम मेला ग्राउंड पर आयोजित किया गया था। देशभर से आए VVIP मेहमानों ने वर-वधु को आर्शीवाद दिया।

ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की बेटी निवेदिता तोमर ने सीहोर जिले के धनकोट के रहने वाले नीरज सिंह भाटी के साथ सात फेरे लिए। नीरज सिंह ईको टूरिज्म में डायरेक्टर हैं। वह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के करीबी माने जाते हैं।  इंग्लैंड से हायर एजूकेशन पूरी करने के बाद वे सीहोर लौटकर बीजेपी से जुड़ गए थे।

कई केंद्रीय, राज्य सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे

मंगलवार शाम 5.40 बजे उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंच गए। एयरपोर्ट से वह सीधे सेन्ट्रल पार्क होटल पहुंचे। इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, राजनाथ सिंह, राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पीयूष गोयल पूर्व रेल मंत्री, ओमप्रकाश सकलेचा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, कर्नाटक के पूर्व सीएम बालवेराव गोसाढे, यूपी के उपसीएम ब्रजेश पाठक, यूपी सीएम योगी, सांसद उज्जैन, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री विश्नोई, पंडोखर सरकार, पूर्व मंत्री इमारती देवी ने वर वधु काे आशीर्वाद दिया।

इसके अलावा, MP के सीएम शिवराज सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यपाल MP मंगूभाई पटेल, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री सिलावट, BJP प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र, मंत्री प्रभुराम चौधरी, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी पहुंचे।

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी ग्वालियर पहुंचे। विजयवर्गीय ने ट्रेन हादसे पर कहा कि CBI जांच कर रही है। हादसों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।

दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के जिम्मे सुरक्षा व्यवस्था

शादी में आने वाले मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस ने तैयारी की थी। दो हजार से ज्यादा जवान और अफसर सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था संभालने में लगे रहे। स्वास्थ्य सेवाएं भी अलर्ट पर रखी गई थीं।

आगरा, दिल्ली और ग्वालियर के हलवाइयों ने बनाया भोजन

शादी में 45 हजार से ज्यादा मेहमानों को आमंत्रित किया गया था। इनके लिए आगरा-दिल्ली और ग्वालियर के कैटरर्स ने व्यवस्था संभाली। कैटरर्स कृष्णा शिवहरे ने बताया कि भोजन तैयार करने के लिए 4 पंडाल लगाए गए थे, जिनमें अलग-अलग आइटम बनाए गए। एक पंडाल में करीब 400 लोगों की टीम काम कर रही थी। इस तरह डेढ़ हजार से ज्यादा कर्मचारी सिर्फ खाना बनाने में लगे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *