Friday, November 15, 2024
MPUtility

जबलपुर से आयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना, 1400 श्रद्धालुओं का पहला जत्था गया

The first Aastha special train left from Jabalpur for Ayodhya, the first batch of 1400 devotees left, Jabalpur, Kalluram News, Ram Mandir, Ayodhya Ram Mandir Train, Ashtha Special Train
आस्था स्पेशल ट्रेन को मंगलवार को जबलपुर से हरी झंडी दिखाई गई।

जबलपुर। अयोध्या में राम मंदिर के दर्शनों के लिए जबलपुर से मंगलवार को पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। ट्रेन में 1400 यात्रियों का पहला जत्था रवाना हुआ। ट्रेन को लेकर जबलपुर स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नं 1 में सांसद सुमित्रा वाल्मिकी, भाजपा विधायक अशोक रोहाणी, विधायक अभिलाष पांडे, महापौर जगत बाहदुर सिंह अन्नू ने रामभक्तों का स्वागत किया। इस दौरान ढोल-धमाकों के साथ प्लेटफाॅर्म जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा।

महापौर जगत बाहदुर सिंह अन्नू ने कहा कि सरकार द्वारा अयोध्या के लिए पहली स्पेशल ट्रेन भेजी जा रही है, जो लोग अयोध्या भगवान रामलला के दर्शन करने जा रहे हैं, वह सौभाग्य शाली हैं। वहीं, जब सभी रामभक्त भगवान श्रीराम के दर्शन कर लौटेंगे, तब भी रामभक्तों का स्वागत किया जाएगा।

विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि मां नर्मदा की नगरी से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन रवाना हुई है। सभी श्रद्धालु सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें पहली ट्रेन में जगह मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *