मूकबधिर पत्नी ने इशारों में बताया- पति ने फंदा लगाकर महिला का गला घोंटा, चाकू से शव के टुकड़े किए; इंदौर में ट्रेन में मिली थी कटी लाश
इंदौर। इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में 8 जून की सुबह महिला का दो टुकड़ों में मिले शव के मामले में खुलासा हो गया है। महिला रतलाम के पास मऊ गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है।
बड़ी बात है कि आरोपी की मूक-बधिर पत्नी की मदद से ही वारदात का खुलासा हो सका। उसी ने इशारों में पुलिस को बताया कि दुष्कर्म में असफल पति ने कैसे आरोपी ने पहले महिला का गला दबाया, फिर चाकू से शव के टुकड़े कर दिए।
पुलिस ने बताया कि 6 जून को महिला मीरा बेन रतलाम जिले के बिलपांक थाना क्षेत्र से लापता हो गई थी। वह पति से विवाद के बाद कपड़े लेकर घर से चली गई थी। उसने पति और बेटियों से कहा था कि वह उज्जैन और वहां से मथुरा जाएगी।
The deaf and mute wife told in gestures – The husband strangled the woman with a noose
रेलवे स्टेशन पर महिला से मिला आरोपी
महिला उज्जैन रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यहां उसे आरोपी कमलेश मिला। आरोपी ने अकेली महिला को देखकर सहानुभूति जताई। बातचीत शुरू की। तो महिला ने कमलेश को अपनी कहानी बता दी। कहा- मैं मथुरा जाना चाहती हूं। आरोपी ने कहा कि मथुरा की ट्रेन निकल चुकी है। तुम मेरे घर चलो, वहां खाना खा लेना। इसके बाद दूसरी ट्रेन में बैठा दूंगा। इस पर महिला तैयार हो गई।
खाने में नशे की गोलियां दीं, बेहोश होने पर दुष्कर्म की कोशिश
कमलेश का घर रेलवे ट्रैक के किनारे बस्ती में है। कमलेश ने महिला को रातभर घर में रखा। फिर शुक्रवार 7 जून की सुबह खाने में नशे की गोलियां मिला दीं। इसके बाद उसने महिला से दुष्कर्म की कोशिश की, लेकिन महिला पूरी तरह बेहोश नहीं हुई थी, इसलिए उसने विरोध किया। इसके चलते दोनों में हाथापाई हुई। कमलेश ने लोहे के टुकड़े से महिला के चेहरे पर वार कर दिया।
The deaf and mute wife told in gestures – The husband strangled the woman with a noose
बाजार से चाकू लाकर शव के टुकड़े किए
हमले के बाद मीरा बेन बेहोश हो गई। आरोपी कमलेश को लगा कि उसकी मौत हो गई है, इसलिए मौत को कंफर्म करने के लिए रस्सी का फंदा बनाकर गला घोंट दिया। मीरा बेन का शव ठिकाने लगाने के लिए बाजार से बड़ा चाकू खरीदकर लाया। उससे मीरा बेन के शव के टुकड़े किए।
ट्रेन में रखे शव के टुकड़े, घर आकर नहाया
सुबह 10 बजे जब इंदौर-महू डेमू ट्रेन सी केबिन के यहां रुकी, तो कमलेश ने बैग में रखे शव के टुकड़ों को ट्रेन में रख दिया। इस बीच, ट्रेन चल दी, लेकिन एक बैग वहीं छूट गया। कमलेश ने उसी दिन शाम को योग नगरी एक्सप्रेस में दूसरे बैग में रखे टुकड़े रख दिए। वहां से लौटकर नहाया और कपड़े साफ किए। इसके बाद कामकाज में लग गया।
The deaf and mute wife told in gestures – The husband strangled the woman with a noose
मीरा बेन के मोबाइल में अपनी सिम डाली, इसी से पकड़ाया
आरोपी कमलेश ने मीरा बेन के मोबाइल में अपनी सिम डाल ली थी। इस सिम को ट्रैक कर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। कमलेश की पत्नी मूक बधिर है। उसने भी पति की करतूत के बारे में बताया। गला घोंटने से लेकर काटने तक के बारे में कमलेश की पत्नी ने बताया।
The deaf and mute wife told in gestures – The husband strangled the woman with a noose