7 दिन बाद 15 किमी दूर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव मिला, ऋषिकेश में निर्माणाधीन पुल से नदी में गिरा था

निवाड़ी: निवाड़ी के पृथ्वीपुर के रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी का शव सात दिन बाद गुरुवार को ऋषिकेश से करीब 15 किलोमीटर दूर बांध में मिला है। हेमंत 16 अक्टूबर 2025 की रात मोबाइल पर बात करते हुए निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिर गए थे।
दरअसल, हेमंत अपने दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने गए थे। निर्माणाधीन बजरंग सेतु पुल पर चलते समय वे मोबाइल पर बात कर रहे थे। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गंगा नदी में जा गिरे। उनके दोस्तों ने तुरंत पुलिस और एनडीआरएफ को सूचना दी।
रेस्क्यू अभियान चलाया गया, लेकिन पता नहीं चल सका। सात दिनों की गहन खोजबीन के बाद गुरुवार को उनका शव ऋषिकेश से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित बांध में मिला।
The body of a software engineer was found in Rishikesh
विधायक ने सीएम से की थी मदद की अपील
हेमंत के परिजन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मदद की अपील की थी। उनके चाचा ने सरकार से हेलिकॉप्टर या एनडीआरएफ की मदद से सर्चिंग तेज करने का अनुरोध किया था। पृथ्वीपुर विधायक नितेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री से पीड़ित परिवार को सहायता करने की अपील की थी।
इसके बाद, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात कर रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने की अपील की थी। उत्तराखंड पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। रिपोर्ट आने के बाद पार्थिव शरीर परिवार को सौंपा जाएगा।
The body of a software engineer was found in Rishikesh

 
							 
							