Thursday, December 12, 2024
MPCRIME

हरदा में बच्ची से रेप के आरोपी ने जहर खाया, भोपाल रेफर: 6 दिन बाद दबोचा

The Accused Of Raping A Girl In Harda Consumed Poison
पुलिस ने हरदा रेप कांड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

हरदा। हरदा के छीपाबड़ इलाके में 5 साल की बच्ची से रेप के आरोपी सुनील कोरकू ने जहर खा लिया है। उसे भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने रविवार सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। वह नजरपुरा गांव के खेत में छिपा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पुलिस को बताया कि पकड़े जाने के डर से उसने जहर खा लिया था। 

शनिवार शाम उसके रहटगांव थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी। इसके बाद अलग-अलग टीमें रात भर सर्चिंग में लगी रही थीं। 

200 पुलिसकर्मी खोजने में जुटे थे

इससे पहले, छह थानों और पुलिस लाइन के करीब 200 ‎‎पुलिसकर्मी उसे खोजने में जुटे थे। हरदा से बैतूल और खंडवा ‎की सीमा तक 250 किमी क्षेत्र में फैले‎ जंगल में ड्रोन के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही थी। एसपी अभिनव चौकसे खुद भी जंगल‎ में डेरा डाले रहे। आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी पहले भी एक रेप केस में 3 साल की सजा काट चुका है।

in 2 1

आरोपी बोला- पकड़े जाने के डर से खाया जहर

बताया जा रहा है कि आरोपी नजरपुरा के पास के खेतों में छिपा था। यहां उसने किसी खेत में रखी जहरीली दवा अपने पास रख ली थी। पुलिस जब पकड़ने आ रही थी, उससे पहले ही उसने जहर खा लिया। जब उसे पकड़कर मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर आए, तब उसने जहर खाने की बात पुलिस को बताई। यहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

The Accused Of Raping A Girl In Harda Consumed Poison

सोमवार शाम नदी किनारे अचेत मिली थी बच्ची

छीपाबड़ इलाके के एक गांव में 23 सितंबर को पिता ‎दुकान से घर लौटे। बेटी नजर नहीं‎ आई, तो मां से पूछा। खोजबीन शुरू की। देर‎ शाम वह नदी‎ किनारे अचेत मिली। पहले घर फिर ‎पुलिस की मदद से तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन महिला डॉक्टर ‎नहीं होने के कारण सिराली रेफर कर दिया गया।

देर रात बच्ची को होश आया। पुलिस ने उससे पूछताछ की। जांच में रेप की पुष्टि हुई। बच्ची की हालत गंभीर थी, इसलिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। सूचना पर समाज के लोग ‎देर रात सिराली पहुंचे। छीपाबड़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया। लोगों ने घटना के विरोध में चक्काजाम भी किया था।

The Accused Of Raping A Girl In Harda Consumed Poison

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *