शिक्षक दिवस पर कालीपट्टी बांधकर विरोध करेंगे शिक्षक कांग्रेस के सदस्य
भोपाल। शिक्षक कांग्रेस के सदस्य शिक्षक दिवस पर गुरुवार को काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे। शिक्षक कांग्रेस उच्च पद के प्रभार की प्रक्रिया में विसंगति, वरिष्ठता को नजरअंदाज करने समेत अन्य मांगों को लेकर विरोध कर रही है।
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के बैनर तले भोपाल में होने वाले प्रदर्शन में प्रदेशभर के शिक्षक शामिल होंगे। संगठन के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने आरोप लगाया कि प्रदेश के शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
उन्होंने ने बताया कि एक वर्ष पहले शुरू हुई उच्च पद प्रभार प्रक्रिया विभिन्न विसंगतियों के साथ आज भी लंबित है। वरिष्ठता का ध्यान नहीं रखा गया है। चहेतों को लाभान्वित किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने समस्त कर्मचारियों के लिए 35 वर्ष बाद चतुर्थ समयमान वेतनमान देने के आदेश दिए हैं, पर विभाग ने सहायक शिक्षक, उच्च श्रेणी शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक को वंचित किया है। अर्जित अवकाश के भुगतान की व्यवस्था नहीं की गई है।
Teachers Congress members will protest by tying blackbands on Teacher’s Day
उन्होंने बताया कि अध्यापक संवर्ग के लिए वरिष्ठता की गणना नहीं की गई। क्रमोन्नति वेतनमान निश्चित समय अवधि में नहीं दिया जा रहा। गृह भाड़ा भत्ता, छठवें वेतनमान के आधार पर ही दिया जा रहा है। अतिशेष प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल अपडेट न होते हुए भी की जा रही है। मध्य सत्र में अतिशेष प्रक्रिया अपनाना छात्र हित में नहीं है। मध्य सत्र में ही स्थानांतरण प्रक्रिया अपनाना शिक्षक एवं छात्रों के हित में नहीं है। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा आनन-फानन में बिना एजुकेशन पोर्टल अपडेट किए अतिशेष जैसी प्रक्रिया बिना सोचे समझे शुरू कर दी, जिससे महिला शिक्षक अत्यधिक परेशान हैं।
शिक्षक कांग्रेस के अशोक प्रताप सिंह, अनीता सारस्वत, सुनील मिश्रा, आरपी सिंह, महेंद्र दीक्षित, धर्मेंद्र सिंह, राजेश राजावत, दीपेंद्र कुशवाहा, धर्मेंद्र रघुवंशी, कौशल शर्मा, राम रतन सिंह, नरेंद्र तोमर, शकुंतला तोमर, राजीव अग्रवाल, मोहन चंद्र गौतम, हरीश शर्मा, राजीव तिवारी, दौलत पंवार, राजेश पांडे, सलमा शाह, पंकज सिंघवी, मनोज मेहर, कमल सिंह चौहान, बालू सिंह चौहान, अम्बरीष शर्मा, हरि मिश्रा, हेमराज राणा, अमित सेंगर, राजेश नामदेव, संजय माछीवाल, साधना सिंह, दलजीत कौर, नरेश त्रिपाठी, राजेंद्र उपाध्याय शामिल हैं।
Teachers Congress members will protest by tying blackbands on Teacher’s Day