Friday, October 31, 2025
MPCRIME

चलती ट्रेन में टीचर की चाकू मारकर हत्या, मामा ससुर ने 30 से ज्यादा वार किए 

Teacher stabbed to death in a moving train In Jabalpur
घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया।

जबलपुर। जबलपुर में चलती ट्रेन में एक टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी टीचर का मामा ससुर है। आरोपी ने टीचर पर 30 से ज्यादा वार किए। इससे पहले, दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। अन्य यात्रियों ने उन्हें शांत कराया। कुछ देर बाद फिर विवाद हो गया। इसके बाद आरोपी ने टीचर पर हमला कर दिया। 

जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना धनबाद-उधना एक्सप्रेस ट्रेन की है।

तलाक की पेशी से लौट रहे थे

नरसिंहपुर में बनखेड़ी के रहने वाले टीचर शैलेंद्र सिंह (35) का पत्नी से तलाक का केस सतना फैमिली कोर्ट में चल रहा है। सोमवार को पेशी के बाद वह धनबाद-उधना एक्सप्रेस वापस जबलपुर की ओर आ रहे थे। साथ में उनकी पत्नी और मामा ससुर गोविंद भी थे। शुरुआत में गोविंद एस-4 कोच में शैलेंद्र के पास आकर बैठ गया। दोनों में किसी बात को लेकर बहस होने लगी।

Teacher stabbed to death in a moving train In Jabalpur

यात्रियों ने बीच-बचाव कर शांत करा दिया। कुछ देर बाद गोसलपुर और देवरी स्टेशन के बीच फिर विवाद होने लगा। गुस्से में आरोपी गोविंद ने चाकू निकाला और शैलेंद्र पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद चेन खींचकर ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। 

Teacher stabbed to death in a moving train In Jabalpur

नरसिंहपुर का रहने वाला था टीचर

 शैलेंद्र सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। उसका विवाह 2021 में पिपरिया (नर्मदापुरम) निवासी युवती से हुआ था। कुछ समय बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। 2022 में पत्नी ने सतना फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए आवेदन दिया था। पत्नी आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल) में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। 

Teacher stabbed to death in a moving train In Jabalpur

कोर्ट में तलाक देने से किया था इनकार

इससे पहले,  27 अक्टूबर को दोनों की सतना कोर्ट में पेशी थी। शैलेंद्र ने तलाक से इनकार कर दिया था। कहा था कि उसकी गलती नहीं है, इसलिए वह रिश्ता खत्म नहीं करना चाहता। उसी समय कोर्ट में युवती का मामा गोविंद रघुवंशी भी मौजूद था। बताया जा रहा है कि उस दिन दोनों के बीच कहासुनी भी हुई थी।

बमीठा थाना प्रभारी आशुतोष श्रोत्रिय ने बताया कि आरोपी की पहचान आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

Teacher stabbed to death in a moving train In Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *