Friday, November 15, 2024
MPCRIME

प्रसाद नहीं खरीदने पर सुप्रीम कोर्ट के वकील को पीटा, महिला के बाल खींचे; 25 से ज्यादा दुकानें तोड़ीं

Supreme Court lawyer beaten for not buying Prasad, woman's hair pulled; More than 25 shops were demolished, Kalluram News, Supreme Court, Ujjain, Crime
घटना के बाद दोपहर में काल भैरव मंदिर के सामने दुकानें हटा दी गईं। इनसेट में घायल वकील।

उज्जैन। उज्जैन में प्रसाद नहीं खरीदने पर दुकानदार ने सुप्रीम कोर्ट के वकील और उनके परिवार के साथ मारपीट कर दी। वकील का सिर फोड़ दिया। महिला को बाल पकड़कर खींचा। बच्चियों से भी छेड़खानी की। घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना रविवार सुबह काल भैरव मंदिर के बाहर हुई। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने काल भैरव मंदिर के बाहर दोपहर तक 25 से ज्यादा फूल-प्रसादी की अवैध दुकानों पर बुलडोजर चला दिया।

सुप्रीम कोर्ट के वकील अमरदीप भट्टाचार्य मुंबई से दर्शन के लिए महाकाल मंदिर पहुंचे। साथ में उनके भाई हाईकोर्ट के वकील ऋषिकेश भट्टाचार्य समेत परिवार के आठ सदस्य भी थे। सुबह महाकाल मंदिर में भस्म आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद सभी 8 लोग मैजिक गाड़ी हायर कर काल भैरव मंदिर पहुंचे।

Supreme Court lawyer beaten for not buying Prasad, woman's hair pulled; More than 25 shops were demolished, Kalluram News, Supreme Court, Ujjain, Crime
सुप्रीम कोर्ट घायल वकील को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

60 से 70 लोगों ने गाड़ी घेर ली
परिवार की सेजल भट्‌टाचार्य ने बताया कि उन लोगों से हमने कहा कि हम दर्शन कर चुके हैं, इसलिए प्रसाद नहीं लेना। दुकानदार राजा भाटी ने 200 रुपए मांगे।बोला- यहां गाड़ी लगाई है, तो प्रसाद भी लो, तभी जाने देंगे। उसने जबरदस्ती गाड़ी के अंदर प्रसाद फेंक दिया।

60 से 70 लोगों ने गाड़ी घेर ली। गाड़ी के ड्राइवर कमल कुमार को धमकाया। भाभी को बाल से खींचकर बाहर निकाला। उनके कपड़े फट गए। बच्चियों को गलत तरीके से टच किया।

अस्पताल में भी धमकाने आ गए
आरोपी परिवार को अस्पताल नहीं जाने दे रहे थे। किसी तरह मैजिक ड्राइवर कमल कुमार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। आरोपी भी पीछे से जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस की मौजूदगी में ही धमकी दी। उज्जैन SP प्रदीप शर्मा का कहना है कि आरोपी राजा भाटी को हिरासत में लिया गया है। उसे भी चोट लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *