उज्जैन में पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी, युवक ने सुसाइड नोट में लिखा- पत्नी ने परेशान कर दिया
उज्जैन। उज्जैन में मंगलवार को एक युवक ने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में पारिवारिक कलह की बात लिखी है। घटना बड़नगर के नयापुरा की है।
नयापुरा में अमित आचार्य अपनी पत्नी शिखा राठौर और 7 सल के बेटे के साथ रहता था। 8 साल पहले दोनों ने लव मैरिज की थी।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार के मुताबिक सुबह करीब 9:30 बजे दोनों के शव घर में पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम यहां पहुंची। घर के अंदर शिखा का शव पलंग पर पड़ा था। गले पर गला दबाने के निशान थे। वहीं, अमित का शव लहूलुहान हालत में बाथरूम में पड़ा था। उसके हाथ पर चाकू से कटने का निशान थे। एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया।
Suicide after murder of wife in Ujjain
सुसाइड नोट में लिखा- मानसिक रूप से प्रताड़ित
घटना स्थल पर पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। इसमें लिखा, ‘मेरी पत्नी शिखा आचार्य ने मेरा और परिवार का जीना हराम कर दिया है। आए दिन लड़ाई करना, जिससे मैं मानसिक रूप से बहुत प्रताड़ित हुआ। कई बार मैंने और मेरी मां ने पुलिस मैं शिकायत की, लेकिन पुलिस की तरफ से भी सहायता नहीं मिली। अब मैं बहुत परेशान हो गया हूं, इसलिए मैं पत्नी को मार कर खुद भी आत्महत्या कर रहा हूं।‘