छिंदवाड़ा में आदिवासी हॉस्टल के छात्रों को मिल रहा घटिया भोजन, छात्र बोले- अधीक्षक कर रहे मनमानी
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में तामिया हॉस्टल के छात्रों ने घटिया भोजन और दूषित पानी मिलने की शिकायत की है। बुधवार को छात्र इकट्ठा होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां छात्रों ने कलेक्टर मनोज पुष से शिकायत की। छात्रों ने हॉस्टल अधीक्षक पर मनमानी का आरोप भी लगाया है।
तामिया खेल परिसर हॉस्टल में करीब 100 स्टूडेंट्स रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें 6वीं से 12वीं तक के छात्र रहते हैं। हाॅस्टल के अधीक्षक शैलेष राय हैं। अधीक्षक छात्रों के रहन-सहन से लेकर खाने-पीने की जिम्मेदारी देखते हैं। छात्रों का आरोप है कि पिछले दो महीने से ज्यादा समय से अधीक्षक नदी और कुएं का दूषित पानी पिला रहे हैं। इस पानी के बाद अधिकांश छात्रों को पेट से संबंधित बीमारी हो रही है।
छात्रों ने कलेक्टर को शिकायत सौंपी। इसमें बताया गया कि सुबह नाश्ता और भोजन भी घटिया स्तर का दिया जा रहा है। लंच और डिनर मैन्यू के अनुसार नहीं परोसा जा रहा। भोजन में ज्यादातर सिर्फ बैंगन की सब्जी ही दी जा रही है। उसमें भी पानी और नमक ज्यादा रहता है। रोटियां भी कच्ची और जली हुई परोसी जाती हैं। नाश्ते में मिलने वाले पोहे में मिट्टी की बदबू आती है। कई बार तो कंकड़ तक निकले हैं। इस मामले में आदिवासी विभाग सहायक आयुक्त सत्येंद्र सिंह मरकाम से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
खराब पड़े हैं वॉटर कूलर
छात्रों ने बताया कि स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए हॉस्टल में लगाए गए वॉटर कूलर खराब पड़े हैं। ऐसे में स्वच्छ पेयजल भी नहीं मिल पा रहा।