ग्वालियर मास्टर माइंड क्लासेस के स्टूडेंट्स को ट्रॉफी और गोल्ड मेडल, नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में 1100 छात्राें लिया था हिस्सा

ग्वालियर। ग्वालियर के स्टूडेंट्स ने नेशनल अबेकस प्रतियोगिता में मैडल और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। प्रतियोगिता 30 दिसंबर को इंदौर में आयोजित की गई थी। इसमें प्रदेशभर के करीब 1100 बच्चों ने हिस्सा लिया था। इसमें मास्टर माइंड क्लासेस के छह बच्चों को ट्रॉफी और मेडल मिले हैं। प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी 31 दिसंबर को इंदौर में आयोजित किया गया।
संस्था की संचालक भावना गोयल ने बताया कि इससे पहले स्टूडेंट्स ने स्टेट लेवल पर भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वहीं, नेशनल लेवल में 30 स्टूडेंट्स ने गोल्ड मेडल जीता है।
Students of Gwalior Master Mind Classes got trophy and gold medal

ये बच्चे रहे विजेता
चिराग गोयल – रनर अप ट्रॉफी (लेवल 1)
भाव्या गोयल – रनर अप ट्रॉफी (लेवल 1)
निहित अग्रवाल – रनर अप ट्रॉफी (लेवल बिंगो)
आरिका गुप्ता – रनर अप ट्रॉफी (लेवल 2)
रुद्रांशी वेदश्री – रनर अप ट्रॉफी (लेवल बिंगो)
राघव मंगल रनर अप ट्रॉफी (लेवल 1)
बता दें कि ग्वालियर इस संस्था को तीन साल पूरे हुए हैं। संस्था के संचालक और पेरेंट्स ने बच्चों को बधाई दी है।
Students of Gwalior Master Mind Classes got trophy and gold medal
