Sunday, July 27, 2025
MP

ग्वालियर में स्टूडेंट किडनैपिंग केस प्रेम-प्रसंग निकला, चार दिन पहले ही बॉयफ्रेंड संग भागने का प्लान था 

ग्वालियर। ग्वालियर में दिनदहाड़े बीए फर्स्ट ईयर स्टूडेंट किडनैपिंग केस प्रेम-प्रसंग का निकला। छात्रा और आरोपी रोहित कुशवाह को पुलिस ने गुना सिटी के लॉज से बरामद कर लिया है। लॉज में रूम बुक करते समय छात्रा और रोहित कुशवाह ने अपने आधार भी जमा कराए थे।

बाइक पर जबरदस्ती बिठाने के तरीके पर छात्रा ने कहा कि मेरे पैर में दर्द था, इसलिए रोहित ने ऐसे बिठाया था। पुलिस उसे लेकर ग्वालियर लौटी। यहां पूछताछ के दौरान छात्रा ने कहा कि मैं जाना नहीं चाहती थी। रोहित ने जबरन बिठाया था। छात्रा ने प्रेमी के साथ मिलकर भागने की प्लानिंग की थी, लेकिन उसे अपहरण का रूप देना महंगा पड़ गया।

ताऊ के यहां गृह प्रवेश में आई थी
भिंड की 19 साल की छात्रा के ताऊ के घर ग्वालियर में सोमवार को गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। वह सुबह 9 बजे नाका चंद्रवदनी के पास पेट्रोल पंप पर उतरे थे। चाचा व अन्य परिजन बातचीत कर रहे थे, तभी छात्रा वाॅशरूम के लिए पास ही के पेट्रोल पंप पर अंदर की तरफ चली गई। इसी दौरान काले रंग की बाइक पर दो नकाबपोश पहुंचे।

एक युवक बाइक पर ही बैठा रहा, जबकि दूसरा कुछ आगे गया। छात्रा को खींचता हुआ बाइक तक लाया। छात्रा को बाइक पर बिठाकर फरार हो गया। पेट्रोल पंप के 30 सेकंड के CCTV फुटेज ने मामला और संवेदनशील बना दिया। जांच के दौरान रोहित कुशवाह का नाम सामने आया।

गुना के लॉज में मिले दोनों
जांच के दौरान पुलिस गुना पहुंची। यहां सिटी कोतवाली इलाके में एक लॉज में अपहृत छात्रा कथित आरोपी रोहित कुशवाह के साथ मिली। गुना पुलिस का कहना है कि छात्रा मांग में सिंदूर भरे थी। उसने पुलिस से यह भी कहा कि उसका अपहरण नहीं हुआ है। चार दिन पहले ही उनकी भागने की प्लानिंग थी। वो तो मेरे पैर में दर्द था, इसलिए रोहित ने उसे उठाकर बाइक पर बैठाया था।

ग्वालियर में पुलिस ने छात्रा के बयान लिए हैं। छात्रा ने पुलिस को बताया कि उनका भागने का प्लान था, लेकिन घटना वाले दिन वह उसके साथ इस तरह जाना नहीं चाहती थी। वह जबरदस्ती ले गया।

शादी करने की तैयारी में थे दोनों
झांसी रोड थाना प्रभारी राशिद खान ने बताया कि मामला गुमशुदगी का था। छात्रा और आरोपी रोहित के बीच तीन साल से प्रेम प्रसंग है। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद परिजन ने अपहरण की FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी रोहित कुशवाह और बाइक सवार साथी राघवेंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। पुलिस ने वारदात में उपयोग बाइक भी बरामद कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *