भोपाल में तेज हवाएं और बारिश; कोलार डैम के 2 गेट खुले; इंदौर में 24 घंटे में 3 इंच गिरा पानी
भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को भी बारिश जारी रही। भोपाल में देर रात गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई, जिससे कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई। दोपहर में कोलार डैम के दो गेट खोले गए। इंदौर में पिछले 24 घंटे में तीन इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यहां इस सीजन में अब तक 19 इंच बारिश हो चुकी है। देखते हैं कि प्रदेश के बाकी जिलों में क्या स्थिति रही।
13 जिलों में आज बारिश के आसार
तेज बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश में 4 सिस्टम एक्टिव होने से शनिवार को भी कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन और भोपाल संभाग के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। जिन 13 जिलों में भारी बारिश हो सकती है, उनमें सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, भोपाल, रायसेन, राजगढ़ और छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं।
भोपाल में रात को तेज बारिश
भोपाल में शुक्रवार सुबह से मौसम खुला था। दिनभर धूप खिली रही। शाम को मौसम बदला और बादल छा गए। रात करीब साढ़े 8 बजे गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। देर रात भी रुक-रुक कर बारिश जारी रही। शहर के कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। कई कॉलोनियों में बिजली गुल हो गई।
कोलार डैम का वाॅटर लेवल बढ़ा
सीहोर में लगातार हो रही बारिश से भोपाल के कोलार डैम का जलस्तर बढ़ रहा है। वाटर लेवल मेंटेन करने डैम के दो गेट खोले गए हैं। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने लोगों से कोलार नदी, कोलार नहर और कोलार बांध के प्रभावित इलाकों में नहीं जाने की अपील की है।
पिछले 24 घंटे से सीहोर जिले में तेज बारिश के कारण कोलांस नदी में भी वॉटर लेवल बढ़ गया है। शुक्रवार शाम तक कोलांस नदी का लेवल 8 फीट तक हो गया। इस सीजन में यह सबसे ज्यादा लेवल है। इसके चलते भोपाल के बड़ा तालाब में पानी का स्तर बढ़ रहा है। शाम तक बड़ा तालाब में 1662.65 फीट तक लेवल पहुंच गया।
इंदौर में 24 घंटे में 3 इंच बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी
इंदौर में शुक्रवार सुबह 5 बजे से तेज बारिश का दौर सुबह 9 बजे तक चला। पिछले 24 घंटे में इंदौर में तीन इंच से ज्यादा बारिश दर्ज हुई। सीजन में अब तक 19 इंच बारिश हो चुकी है। बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने जलभराव वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। यशवंत सागर के बढ़ते वॉटर लेवल को देखते हुए एक गेट खोला गया।
सीहोर के इछावर में 3 घंटे में 5 इंच बारिश
सीहोर के इछावर में शुक्रवार को 3 घंटे में 5 इंच बारिश हुई। सीहोर जिले के इछावर में भारी बारिश के बाद निचले इलाकों में पानी भर गया है। 45 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया। आष्टा में बीती रात से बारिश हो रही है। पार्वती, सीप और कोलार नदी उफान पर हैं।
उज्जैन में शिप्रा नदी तीसरी बार उफान पर
उज्जैन में शुक्रवार सुबह हुई बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया। रामघाट पर कई मंदिर डूब गए। वहीं, नदी के छोटे रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा। ऐहतियात के तौर पर पुलिया के पास पुलिस तैनात करनी पड़ी। एक हफ्ते में ये तीसरा मौका है, जब शिप्रा नदी उफान पर आई है।
इस वजह से हो रही बारिश
सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बंगाल की खाड़ी, नॉार्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिशा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है। इसका असर मध्यप्रदेश में भी है। इसके अलावा साउथ छत्तीसगढ़ में साइकोनिक सर्कुलेशन है। एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर और ओडिशा से होते हुए गुजर रही है। वहीं, पूर्वी-पश्चिमी हवाएं भी आपस में मिल रही हैं। दक्षिण मध्यप्रदेश से लगे इलाकों में इसका असर है। इन सभी कारणों से प्रदेश में बारिश का दौर जारी है।