Friday, November 15, 2024
MPCRIME

गाड़ी नहीं रोकने पर चलती कार पर पत्थर मारा, रिटायर्ड नर्स की मौत; जबलपुर अस्पताल में पट्‌टी करने का बिल बनाया 35 हजार

Stone pelted at moving car for not stopping, retired nurse dies; Bill for bandage in Jabalpur hospital was Rs 35 thousand, Jabalpur, Crime, Murder, Kalluram New, Today Updates
बदमाशों द्वारा फेंका गया पत्थर कार में पड़ा रहा। इनसेट मृतक विराज दुबे।

जबलपुर (वाजिद खान)। जबलपुर में बदमाशों ने चलती कार पर पत्थर मार दिया। पिछली सीट पर बैठीं रिटायर्ड नर्स के सिर पर पत्थर लगा। उन्हें सिटी ओमेगा अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घटना शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात करीब 3 बजे जीसीएफ फैक्ट्री से आगे सेंट्रल स्कूल के पास की है। यहां दो बदमाशों ने कार के सामने आकर गाड़ी रोकने की कोशिश की। कार चालक ने बदमाशों के इरादे भांपकर गाड़ी नहीं रोकी। इस पर बदमाशों ने बड़ा सा पत्थर उठाकर कार पर मार दिया। घटना के समय नर्स अपने भतीजे और छोटी बहन के साथ डिंडौरी से लौट रही थीं।

Stone pelted at moving car for not stopping retired nurse dies in Jabalpur

ग्वारीघाट के दुर्गा नगर की रहने वालीं विराज दुबे (66) साल 2020 में शासकीय अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद से रिटायर हुई थीं। पति पंकज दुबे का 2014 में निधन हो गया था। बच्चे नहीं थे, इसीलिए भतीजे (भाई के बेटे) दीपांशु शुक्ला को साथ में रखा था। उसे पढ़ा-लिखा भी रही थीं।

Stone pelted at moving car for not stopping retired nurse dies in Jabalpur

बनाया 35 हजार का बिल, हंगामा

सिटी ओमेगा अस्पताल प्रबंधन ने इलाज से पहले परिजन को खून की व्यवस्था करने के लिए कहा। परिवार का कहना है कि ब्लड का इंतजाम हुआ, तो डॉक्टरों ने कह दिया कि जान नहीं बचा सके। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने 35 हजार रुपए का बिल थमा दिया। सिर्फ आईसीयू में भर्ती कर पट्टी की गई।

परिजनों ने डॉक्टर से इलाज के बारे में जानकारी देने के लिए कहा, तो मना कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने कह दिया कि रुपए जमा करने पर ही शव दिया जाएगा। इस पर परिजन ने हंगामा कर दिया। सूचना पर घमापुर थाने और ओमती थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। परिजन को समझाइश देकर मामला शांत कराया। इसके बाद अस्पताल ने भी परिजन को शव सौंप दिया।

Stone pelted at moving car for not stopping retired nurse dies in Jabalpur

एग्जाम था, इसीलिए रात में लौट रहे थे

दीपांशु शुक्ला ने बताया कि डिंडौरी में परिवार की जमीन है। हर शनिवार डिंडौरी जाते थे, लौटकर रविवार या सोमवार को ही आते थे। लेकिन, रविवार को मेरा एलएलबी का एग्जाम था। ऐसे में शनिवार रात 11 बजे ही जबलपुर के लिए रवाना हुए। कार नॉन एसी है, इसीलिए कांच खोलकर रखे थे। फ्रंट सीट पर साथ में बुआ रश्मि और पिछली सीट पर बड़ी बुआ विराज बैठी थीं।

 लूट के इरादे से हमला

विराज दुबे के भाई नीरज शुक्ला एसआई पद से रिटायर हैं। उनका कहना है कि घटना लूट के इरादे से की गई, जिस तरह से लुटेरों ने कार को टारगेट किया। उस पर पत्थर मारा, ये साधारण नहीं है।

Stone pelted at moving car for not stopping retired nurse dies in Jabalpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *