Friday, September 12, 2025
MPUtility

महाकाल की सवारी में भगदड़ जैसे हालात, बेरिेकेड्स हटाते ही गिरने लगे लोग

Stampede like situation in Mahakal ride, people started falling as soon as barricades were removed, Ujjain, Mahakal ki Sawari, Kalluram News, Today Updates
महाकाल की सवारी में इस तरह भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई।

उज्जैन। सावन के पहले सोमवार को महाकाल की सवारी में भगदड़ जैसे हालत बन गए। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। हालांकि समय रहते पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया। इस कारण कोई हताहत नहीं हुआ।

वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि डीजे वाले के कारण ऐसे हालत बने। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की सवारी निकाली गई थी। भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बेरिकेडिंग भी की थी। कहारवाड़ी से शिप्रा नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर भी बेरिकेड लगाए गए थे। पालकी, भजन मंडली और डीजे को रास्ता देने के लिए खोला गया। जैसे ही, बेरिकेड खुले, पीछे से भक्तों की भीड़ नदी की ओर दौड़ गई। लोग एक-दूसरे पर गिरते चले गए। इसमें महिला, पुरुष समेत कई पंडे- पुजारी भी दब गए।

Stampede like situation in Mahakal ride

पुलिस जवानों ने संभाला

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभाला। तुरंत भीड़ के बीच जाते हुए जमीन पर गिरे लोगों को सुरक्षित निकाला। हल्के बल का प्रयोग कर भीड़ को भी तितर-बितर किया। इसके बाद बेरिकेड भी लगा दिए।

वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर नीरज सिंह ने कहा कि जिन जगह भीड़ बढ़ने की आशंका है, वहां सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी। साथ ही, घटना में डीजे वाले की गलती सामने आई है। वह अनाधिकृत रूप से सवारी के बीच घुसा था। इसके कारण ऐसी स्थिति बनी। डीजे को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

Stampede like situation in Mahakal ride

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *