Tuesday, December 10, 2024
CRIMEMP

अलाव ताप रहे युवक पर छह लोगों ने किया चाकू-डंडे से हमला, अस्पताल में मौत

Six people attacked a young man warming a bonfire with knives and sticks, he died in the hospital, jabalpur, Murder, Crime, Kalluram News
युवक अलाव ताप रहा था। उसी वक्त बदमाशों ने हमला कर दिया।

जबलपुर। जबलपुर के खमरिया थाना क्षेत्र में तिघरा में छह बदमाशों ने युवक की चाकू-डंडे मारकर हत्या कर दी। वारदात के वक्त वह अलाव ताप रहा था। लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की है। घटना गुरुवार देर रात की है।

पुलिस के मूताबिक दिलीप दहिया (36) रात करीब 8:30 बजे तिघरा गांव में घर के बाहर बैठकर अलाव ताप रहा था। इस दौरान गांव के राजाराम और मोहम्मद शाहिद नाम के युवक भी मौजूद थे। इसी दौरान तीन बाइक से हथियारों से लैस होकर छह लोग पहुंचा। बिना कुछ कहे आरोपियों ने दिलीप की डंडों से पिटाई शुरू कर दी। आरोपियों चाकू से करीब 10 से 12 वार भी किए। इसके बाद सभी आरोपी फरार हो गए।

साथी उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया।

दो साल पहले हुआ था विवाद

जानकारी के मुताबिक दो साल पहले गांव के ही कुछ लोगों के साथ दिलीप का विवाद हुआ था। इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की शुरू कर दी है। दो आरोपी करण और गगन की शिनाख्त हो चुकी है। एएसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एएसपी का कहना है कि अभी तक स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *