सागर के मान सिंह पटेल मामले में SIT ने दर्ज किया अपहरण का केस, मंत्री राजपूत से विवाद के बाद लापता होने का जिक्र
सागर। सागर में बहुचर्चित मान सिंह पटेल गुमशुदगी मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बनी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया है। एफआईआर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का नाम भी शामिल है। मामला 23 अगस्त 2024 को दर्ज किया गया था। शुक्रवार को इसकी जानकारी सामने आई।
मान सिंह पटेल मामले में 14 अगस्त 2024 को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया। इसमें भोपाल देहात के आईजी अभय सिंह को एसआईटी का चीफ नियुक्त किया है। सीहोर एसपी मयंक अवस्थी और पीएचक्यू में पदस्थ अनुराग सुजानिया को सदस्य बनाया है।
SIT Registers Kidnapping Case In Maan Singh Patel Case of Sagar
साल 2016 के आवेदन के आधार पर दर्ज FIR
26 अगस्त 2016 में सागर के सिविल लाइन थाने में लापता मान सिंह पटेल के बेटे सीताराम पटेल ने आवेदन दिया था। इसमें सीताराम ने पिता का गोविंद सिंह राजपूत से विवाद होने और उसके बाद पिता के लापता होने की बात कही थी। पुलिस ने गुमशुदगी भी दर्ज की थी। सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस की एसआईटी पर सवाल उठाया। 14 अगस्त 2024 नई एसआईटी गठित करने के आदेश दिए। इसी टीम के जांच अधिकारी संदीप खरे ने क्रिमिनल केस के रूप में FIR दर्ज की है। मामले में पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नई एसआईटी बनाने के निर्देश दिए थे।
साल 2016 में दिए आवेदन को बनाया आधार
एसआईटी ने 26 अगस्त 2016 को सिविल लाइन थाने में दिए गए आवेदन को आधार बनाया है। इसके मुताबिक…
“मैं शिवबिहार कॉलोनी सागर में रहता हूं। खेती करता हूं। गोविंद सिंह राजपूत से जमीनी विवाद चल रहा है। 21 अगस्त 2016 की रात करीब 11 बजे पिता मानसिंह ने मंदिर से वापस आकर बताया कि मेरा गोविंद सिंह राजपूत से विवाद हो गया है। 22 अगस्त की सुबह करीब 7 बजे मैं और पत्नि घर पर थे। पिता मानसिंह पटेल घर से लगे खेत में चारा लेने की बात कर निकले। काफी देर तक नहीं लौटे। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट द्वारा WP (crl) 108/2023 ओबीसी महासभा विरुद्ध मप्र शासन एवं अन्य में 6 अगस्त 24 को आदेश दिया। इसकी कॉपी 21 अगस्त को मिली है। इसी आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मानसिंह पटेल के धारा 365 के तहत केस दर्ज किया गया है।’
SIT Registers Kidnapping Case In Maan Singh Patel Case of Sagar
कांग्रेस ने राजपूत को मंत्रिमंडल से हटाने की मांग
FIR के बाद कांग्रेस ने मंत्री को घेरा है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के मीडिया एडवाइजर केके मिश्रा ने X पर लिखा- ‘मंत्री जी, अब तो आपका नाम स्पष्ट है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पुनः आग्रह है कि SIT की जांच निष्पक्ष और बिना दबाव के हो।
लिहाजा, इस अवधि तक मंत्री जी को इनके दायित्व से मुक्त कीजिएगा, ताकि पीड़ित किसान परिवार को न्याय मिला सके। यदि मंत्री जी, BJP की मजबूती के लिए मजबूरी बन चुके हैं, तो जांच की सच्चाई आ जाने के बाद इन्हें CM बनवा दीजियेगा।’
SIT Registers Kidnapping Case In Maan Singh Patel Case of Sagar