Monday, December 9, 2024
MPCRIME

कॉन्स्टेबल को चाकू मारने वाले का शाॅर्ट एनकाउंटर, टीआई पर भी फायर किया; पिस्टल-कारतूस जब्त 

Short encounter with the person who stabbed the constable, also fired on TI; pistol-cartridge seized, Ujjain, Kalluram News, Today Updates, Crime
टीआई पर गोली चलाने वाले महेश लोधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उज्जैन। उज्जैन में कॉन्स्टेबल को चाकू मारने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ लिया। शनिवार अलसुबह पुलिस को देखकर आरोपियों ने टीआई पर फायर किया। जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली एक आरोपी के पैर में लगी।

पुलिस ने दूसरे साथी को भागने के दौरान पकड़ लिया गया। तीसरे आरोपी शिवा को दोपहर में ही महिपुर के जंगलों से एक किलोमीटर दौड़कर पकड़ा। आरोपी महेश लोधी और राहुल खटीक रतलाम के रहने वाले हैं।

Short encounter with the person who stabbed the constable

गश्त के दौरान कॉन्स्टेबल पर किया था हमला

माधव नगर थाने के कॉन्स्टेबल अजय जाटव और विक्रम गुरुवार रात फ्रीगंज क्षेत्र में गश्त पर थे। एसएस अस्पताल की गली के पास बाइक सवार 3 लोग वारदात की फिराक थे। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे। पुलिस ने एक बदमाश महेश लोधी को पकड़ लिया। बाकी दो भाग गए। पूछताछ के दौरान महेश ने अजय जाटव के पेट में चाकू घोंप दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कॉन्स्टेबल अजय जाटव को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Short encounter with the person who stabbed the constable

आरोपी ने कर दिया फायर

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली कि आरोपी सांवरा खेड़ी आए हैं। माधव नगर और नीलगंगा थाना पुलिस को भेजा गया। मौके पर पहुंचे नीलगंगा थाना टीआई विवेक कनाड़िया पर आरोपी महेश लोधी ने गोली चला दी। जवाब में टीआई ने भी महेश के पैर में गोली मारी। दूसरा आरोपी राहुल खटीक भी भागने के दौरान घायल हो गया। महेश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।

तीनों पर 30-30 हजार का इनाम

एसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। अब यह इनाम दोनों थानों की पुलिस टीम को दिया जाएगा। तीनों पर पहले से लूट के मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से एक पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस मिले हैं।

Short encounter with the person who stabbed the constable

तीसरा आरोपी शिवा भी पकड़ाया

शनिवार दोपहर महिदपुर के पास जंगल में तीसरे आरोपी शिवा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिली थी कि आरोपी शिवा महिदपुर के पास जंगलों में छिपा है। शिवा पुलिसकर्मियों को देख भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने एक किलोमीटर दौड़ लगाकर उसे पकड़ लिया।

Short encounter with the person who stabbed the constable

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *