Sunday, July 27, 2025
MPPolitics

पूर्व सीएम शिवराज के घर बजेगी शहनाई, कुणाल चौहान की सगाई भोपाल की लड़की से हुई

Shehnai will be played at the house of former CM Shivraj, Kunal Chauhan got engaged to a girl from Bhopal, Kalluram News, Today Updates, Politics, Shivraj Singh Chouhan Ke bete ki sagai
कुणाल की सगाई की तस्वीर सामने आई है।

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। उनके घर गृह लक्ष्मी यानि बहू आने वाली है। गुरुवार को शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल सिंह चौहान की सगाई की खबर सामने आई है। उनकी सगाई भोपाल के इंद्र मल जैन की पोती से हुई है।

बताया गया कि सादे समारोह में सगाई हुई है। इसकी तस्वीर भी सामने आई है। इसमें पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान और जैन परिवार के सदस्यों ने रस्में पूरी की हैं।

Shivraj Singh Chouhan Ke bete ki sagai

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं। प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान के बाद शिवराज वर्तमान में प्रदेश के बाहर चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं।

बताया जा रहा है कि कुणाल की सगाई भोपाल के डॉ. इंदरमल जैन के परिवार में हुई है। डॉ. इंदरमल जैन भोपाल के 74 बंगले के पास निषाद कॉलोनी में रहते हैं।  उनके बेटे डॉ. संदीप जैन की बेटी रिद्धि से कुणाल की सगाई हुई है।

सूत्रों का कहना है कि कुणाल ने अमेरिका में पढ़ाई की है। इसी दौरान उनका परिचय रिद्धि से हुआ था।

बिजनेस संभालते हैं कुणाल 

बता दें कि शिवराज के दो बेटे हैं। बड़े बेटे कार्तिकेय को राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जाता है। हालिया लोकसभा चुनावों में भी शिवराज के चुनाव प्रचार का अभियान कार्तिकेय ने संभाला था। उनकी शादी अभी नहीं हुई है। इससे पहले छोटे बेटे कुणाल की सगाई हो गई। कुणाल राजनीति से दूर रहते हैं।

कुणाल मेसर्स सुंदर फूड्स एंड डेयरी के मैनेजिंग पार्टनर हैं। उनका फोकस बिजनेस पर ही रहता है। यहां से दूध के साथ-साथ घी, पनीर, लस्सी, दही एवं पानी भी भोपाल व आसपास के जिलों में सप्लाई होता है। इससे पहले, कुणाल ने भोपाल में फूलों की दुकान खोली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *