शिवराज बोले- मैं CM का दावेदार न तो पहले रहा, न आज हूं; प्रहलाद पटेल ने कहा- EVM की जगह गरीबों पर बात करें
भोपाल। मध्यप्रदेश में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है। इसके बाद अब प्रदेश के अगले सीएम पर चर्चा चल रही है। ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है? पार्टी में इसे लेकर मंथन जारी है। भोपाल से लेकर दिल्ली तक विचार चल रहा है। भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी और मंत्री दिल्ली में हैं।
इन अटकलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में कहा, ‘मैं मुख्यमंत्री का दावेदार न तो पहले कभी रहा और न आज हूं। एक कार्यकर्ता के नाते पार्टी मुझे जो भी काम देगी, उस काम को समर्पित भाव से करता रहूंगा।’
मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। संसद का शीतकालीन सत्र भी चल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सांसदों के साथ बैठक करेंगे। संभावना है कि बैठक में नई सरकार के गठन और CM चेहरे पर भी चर्चा हो सकती है।

पटेल बोले- मोदी की गरीब कल्याण की बातें गारंटी हैं
नरसिंहपुर से नवनिर्वाचित विधायक और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा, ‘मोदी की गारंटी गरीब कल्याण को पूरा करने की गांरटी है। जो लोग आलोचना में विश्वास करते हैं, नकारात्मक राजनीति करते हैं, मैं उनको चुनौती देता हूं कि आपकी गरीब कल्याण की बातें आश्वासन थीं और मोदी की गरीब कल्याण की बातें गारंटी हैं। मैं विरोधियों से कहूंगा कि इस पर चर्चा करें।’
उन्होंने कहा कि तीन राज्यों के चुनाव भाजपा ने जीते हैं। एक बार फिर दिग्विजय ने EVM पर सवाल उठाए हैं? इस पर प्रह्लाद पटेल ने कहा, मैं यही कहना चाहूंगा कि उम्र ज्यादा है तो पढ़ना-लिखना बंद कर दिया। उनको बताना पड़ेगा कि गरीब के पास शौचालय, पानी, गैस, प्रधानमंत्री आवास पहुंचा है। EVM की जगह वे गरीब कल्याण पर चर्चा करें।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
CM के बेटे ने शेयर की ग्रुप फोटो, लिखा- टीम शिवराज…

भाजपा सांसद बोले- कमलनाथ ने सोनिया-राहुल को दरकिनार किया
भाजपा सांसद सुशील मोदी ने कहा कि कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी और सोनिया गांधी की तस्वीर तक नहीं लगाई। सभी फोटो, बैनर में कमलनाथ की तस्वीर थी। उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दरकिनार कर दिया।
CM शिवराज का परिवार के साथ होटल में डिनर
चुनाव से फ्री होने के बाद CM शिवराज सिंह परिवार के साथ भोपाल के MP नगर स्थित एक होटल पर पहुंचे। सोमवार रात उन्होंने पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल के साथ डिनर किया। लंबे समय से चुनावी व्यस्तता के बाद CM शिवराज सिंह रिलैक्स मूड में नजर आए।