Tuesday, December 10, 2024
MPNationPolitics

दिल्ली में नड्‌डा से मिले शिवराज, नई जिम्मेदारी पर बोले- जो पार्टी तय करेगी, वो काम करूंगा

भोपाल। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पहली बार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। पार्टी में नई भूमिका पर शिवराज सिंह ने कहा कि ‘ कार्यकर्ता के तौर पर पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, वह काम मैं करूंगा। मैं राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहूंगा। यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो पार्टी ही तय करती है कि आप कहां काम करेंगे।’

इससे पहले, दिल्ली में शिवराज सिंह ने BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा से मुलाकात की। दिल्ली में ही उन्होंने मीडिया से चर्चा की। 56 सेकेंड की चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने 5 बार यह बात दोहराई। वे नड्‌डा के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे थे। दोनों में करीब एक घंटे तक चर्चा हुई।

इसके बाद शिवराज ने X पर लिखा, ‘राष्ट्र उत्थान, लोक कल्याण एवं जनसेवा के विषय में चर्चा हुई। ‘सेवा ही संकल्प है’ के ध्येय के लिए भाजपा के हम समस्त कार्यकर्ता समर्पित हैं।’

कहा- कुछ जगह जाने को कहा जाएगा, दक्षिण के राज्यों में जाऊंगा
शिवराज ने कहा, ‘नड्‌डा मेरे मित्र और मार्गदर्शक हैं। उनके साथ अगले काम के बारे में भी चर्चा की है। भाजपा का काम मेरे लिए मिशन है। जब आप मिशन में काम करते हैं, तो तय नहीं करते कि आप क्या करेंगे। मिशन तय करता है कि आप क्या करेंगे। वे मेरे लिए तय करेंगे। फिलहाल, विकसित भारत संकल्प यात्रा में मेरे कार्यक्रम बनेंगे। अभी तो यात्रा में कुछ जगह जाने के लिए कहा जाएगा। दक्षिण के राज्यों की जिम्मेदारी के सवाल पर बोले, ‘मैं दक्षिण के राज्यों में भी जाऊंगा।’

अब CM डॉ. मोहन यादव, सहयोग करूंगा

शिवराज ने कहा, ‘मंत्रिमंडल के गठन के संबंध में भी चर्चा हुई है। अब मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री हैं। मैं विधायक हूं, वे मेरे नेता हैं। मुझसे बेहतर वे काम करें। मुझसे और आगे बढ़कर काम करें। वह मध्यप्रदेश को समृद्धि और विकास के पथ पर भी ले जाएं। जनकल्याण की और योजनाएं भी चलाएं। उन्हें जो सहयोग चाहिए, वो मैं सदैव मध्यप्रदेश में करता रहूंगा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *