Friday, November 15, 2024
MPPolitics

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, भोपाल में 8 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर, जबलपुर में फ्लाईओवर को मिल सकती है मंजूरी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज कैबिनेट की बैठक बुधवार रात आठ बजे CM हाउस में आयोजित की जाएगी। संभवत: इस कैबिनेट की यह आखिरी बैठक हो सकती है। कारण- मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही कभी भी चुनाव आचार संहिता लागू हो सकती है। बैठक में 41 प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में भोपाल में कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक 8 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर और जबलपुर में फ्लाई ओवर निर्माण को मंजूरी मिल सकती है। इसके अलावा, 6 से अधिक सिंचाई परियोजनाओं समेत नवीन तहसीलों और नगर परिषदों के गठन पर भी निर्णय लिया जा सकता है। बैठक में वित्त विभाग द्वारा लाए जाने वाले प्रस्ताव सोशल इंपैक्ट बांड और सड़क अधाेसंरचना संबंधी प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

बैठक में जिन प्रस्तावों पर चर्चा होनी है, उसमें राजस्व विभाग के अंतर्गत केंद्र सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के लिए जमीन देने का मामला शामिल है। केंद्रीय कृषि तथा कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग को ग्राम नया बस चूसलाई देव हंस का पुरा व रतन बसई (तहसील पोरसा, जिला मुरैना) में भूमि आवंटन करने को कैबिनेट की मंजूरी मिल सकती है।

उज्जैन में नवीन तहसील उन्हेल, बालाघाट में लामता, रायसेन में बम्होरी और सुल्तानगंज, मंदसौर में कयामपुर के गठन पर चर्चा कर उसका अनुमोदन किया जा सकता है। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा लाए जाने वाले प्रस्ताव के अंतर्गत भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की पीएम मित्र योजना अंतर्गत प्रदेश में टेक्सटाइल पार्क की स्थापना के लिए एसपीबी के गठन संबंधित ज्वाइंट वेंचर एग्रीमेंट मेमोरेंडम और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन के प्रारूप के अनुमोदन के संबंध में चर्चा की जाएगी।

इन प्रस्तावों पर भी होगी चर्चा

  • नगरीय विकास और आवास विभाग के प्रस्ताव में ग्राम पंचायत से नगर परिषद बनाए जाने के संबंध में प्रस्ताव शामिल है।
  • पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव में केंद्रीय सड़क अधोसंरचना निधि से स्वीकृत कार्यों की स्वीकृति और निर्धारित सूचकांक की गणना से पृथक किए जाना।
  • मध्य प्रदेश भवन विकास निगम के संचालन के लिए 77 नए पदों का सृजन
  • जबलपुर में दमोह नाका से रानी लाल चौक मदन महल से मेडिकल रोड तक फ्लाईओवर के निर्माण कार्य।
  • भिंड जिले में अटेर जैतपुर मार्केट के मध्य चंबल नदी पर उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए स्वीकृति।
  • हाइब्रिड एन्युटी मॉडल के अंतर्गत भोपाल के कमला पार्क से संत हिरदाराम नगर तक भोपाल इंदौर मार्ग तक 8 लेन एलिवेटेड कॉरिडोर।
  • विशेष पिछड़ी जातियों बैगा भारिया और सहरिया के परिवारों को कुपोषण से मुक्ति के लिए आर्थिक सहायता योजना में महिलाओं को 450 रुपए गैस रिफिल प्रदाय करने पर भी विचार होगा।
  • वन स्टॉप सखी केंद्र योजना का संचालन भारत सरकार के नवीन गाइड लाइन के अनुसार किया जाना।
  • नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए इंटरनेशनल फाइनेंस कॉरपोरेशन की सलाहकार सेवाओं के बारे में चर्चा।
  • तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और रोजगार विभाग के अंतर्गत 9 नए बोर्ड का गठन।
  • लोक परि संपत्ति विभाग द्वारा कैबिनेट में जो प्रस्ताव भेजे गए हैं, उसमें परिवहन विभाग की वार्ड 5 जिला अलीराजपुर की बस डिपो भूमि और राजस्व विभाग की हिनौतिया आलम भोपाल की भूमि तथा राजस्व विभाग की उज्जैन जिले की महिदपुर बस डिपो की भूमि पर संपत्ति निर्वाचन पर चर्चा होगी।
  • सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से लाए जाने वाले प्रस्ताव ऑर्डर ऑफ प्रेसिडेंट के पुनरीक्षण किया जाना।
  • राज्य निर्वाचन आयोग के नवगठित जिला निवाड़ी में स्थित स्थाई पदों के परावर्तन की स्वीकृति।
  • मुख्यमंत्री की घोषणाओं की पूर्ति के लिए मध्यप्रदेश लोकतंत्र सेनानी सम्मान नियम 2018 में संशोधन किए जाने पर विचार।
  • मध्य प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सैनिक सम्मान निधि नियम 1972 में संशोधन संशोधन किया जाना।
  • सोशल इंपैक्ट बांड प्रारंभ करने के संबंध में और आईएफएमएस नेक्स्ट जेनरेशन परियोजना के क्रियान्वयन के संबंध में वित्त विभाग द्वारा लाए जाने वाले प्रस्ताव पर चर्चा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *