Sunday, July 27, 2025
MPCRIME

मुरैना में होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, सात महिलाएं और दो पुरुष पकड़े

Sex racket was running in a hotel in Morena, seven women and two men caught, Morena, Police Action, Sex Racket, Kalluram News
थाने में पकड़ी गई महिलाएं हाथ जोड़कर माफी मांगती रहीं।

मुरैना। मुरैना में पुलिस ने होटल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापा मारकर होटल से सात महिलाएं और दो पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की है।

कार्रवाई मुरैना नेशनल हाईवे 44 पर बैरियर चौराहे पर बनी कैलादेवी लाॅज में हुई। महिला अपराध शाखा की DSP बिंदु परमार और उनकी टीम ने लॉज पर छापा मारा।

DSP बिंदु परमार को सूचना मिली कि बैरियर चौराहे पर बनी कैलादेवी लाॅज में देह व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है। इसके बाद महिला DSP और सिविल लाइन थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो टीमें बनाकर लॉज में छापा डाला। यहां आपत्तिजनक हालत 7 महिलाएं और 2 पुरुष पकड़े गए। कमरों में आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पकड़ी गई महिलाएं और पुरुषों के खिलाफ देव व्यापार अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने लॉज मालिक को भी गिरफ्तार किया है।

लंबे समय से चल रहा था सेक्स रैकेट

लंबे समय से यह सेक्स रैकेट चल रहा था। इसकी जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस के स्टाफ को थी, लेकिन जब रामबाबू यादव ने ज्वाइन किया, तो उन्होंने कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *